दुखद है कि भारतीय राजनीति के एजेंडा मे सूखा व अकाल नही है ।___ रघु ठाकुर
अमेरिकी संस्था रेडिएंट सॉल्यूशंस का आंकलन है कि अल-नीनो के प्रभाव से भारत मे मानसून सामान्य से कम हो सकती है । पिछले वर्ष भी मानसून सामान्य से कम हुई थी और जिसके परिणाम स्वरूप कई ईलाकों मे सूखा पड़ चुका है।
इस पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने भारत में पद रहे सूखे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, यह दुखद है कि भारतीय राजनीति का एजेंडा मे सूखा व अकाल नही है।
क्या भारतीय राजनीति भारत में सूखे और अकाल को अपने एजेंडा में शामिल करेगी?-
यह प्रश्न गंभीर है, और इस पर राजनैतिक नेताओं को और पार्टियों को जवाब देना होगा.
swatantrabharatnews.com