भीमा-कोरेगांव मामले में सीएम फडणवीस ने हटाये सभी पुलिस केस
देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़े तमाम आपराधिक मामले वापस करने का ऐलान कर दिया है.
जातिगत राजनीति पर लगाम लगाने और राजनीतिक सियासत को खत्म करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा ऐलान किया है. फडणवीस ने विधानसभा में भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़े तमाम आपराधिक मामले वापस करने का ऐलान कर दिया है.
सीएम ने विधानसभा में बताया कि भीमा कोरेगांव में कुल 158 मामले दर्ज हुए जिसमें दलितों पर 63 और सवर्णों पर 90 मामले दर्ज हुए. इसके अलावा 9 अन्य मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ गंभीर मामलों को छोड़कर सभी दूसरे आपराधिक मामलों को हटा दिया जाएगा जिससे महाराष्ट्र में जातिगत तनाव कम हो.
इस मामले में मुख्य आरोपी मिलिंद एकबोटे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमों ने सर्च किया लेकिन मिलिंद को सुप्रीम कोर्ट ने कंडीशनल बेल दे दी.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com