गाजियाबाद में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर; CM योगी ने दिए जांच के आदेश.
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उतर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने मांग की
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष
है कि, "सरकार जिनसे वोट लेकर सत्ता में आयी है, कम से कम उनके वोटों की लाज रखे और उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करे तथा साथ ही उत्तर प्रदेश के क्षेत्र के सभी शराब कि फैक्ट्रियां बंद करे".
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई गई जबकि 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल शराब पीने से थाना खोड़ा इलाके की शंकर विहार कॉलोनी में 5 लोगों की हालत अचानक बिगड़ गई जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई। पांच में से तीन की मौत सोमवार रात ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। मामले में सीएम योगी के जांच के आदेश दिए हैं।
- लोगों का आरोप है कि खोड़ा कॉलोनी में शराब माफिया सक्रिय हैं। जिसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
- संदीप, अवनेश और अशोक, रविन्द्र सुभाष पार्क में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करते थे। अवनेश शाहजहांपुर यूपी और संदीप सलेमपुर हरदोई के मूल निवासी थे। बीती रात उक्त चारों ने क्षेत्र बिक रही जहरीली शराब पी थी। जिसको पीने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई। अवनेश और संदीप को रात्रि में दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अशोक के मरने का पता सुबह करीब आठ बजे पुलिस को चला। इसके अलावा रविन्द्र की मौत का पता सुबह करीब दस बजे चला।
क्या कहा SP ने ?
- घटना की सूचना मिलने के बाद SP सिटी खुद मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया और इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि थाना खोड़ा इलाके में जहरीली शराब पीने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से एक की खोड़ा कॉलोनी में ही मौत हो चुकी थी जबकि 1 लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है।
- फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस की टीम शराब माफियाओं की तलाश में जुट गई है और सबसे पहले यह जांच की जा रही है कि आखिर इन लोगों ने कहां से शराब खरीदी थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एक विशेष टीम गठित कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- मामले में एसएसपी एचएन सिंह ने खोड़ा थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे, चौकी प्रभारी राम समझ राणा व बीट कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। जहरीली शराब से मौत मामले में हुई कार्यवाई।
(साभार: मल्टी मीडिया)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com