अहमद ने डांस की ट्रेनिंग मास्टरजी यानी सरोज खान से ली है। उनके साथ ही वह लंबे समय तक जुड़े रहे और बाद में उन्होंने इंडिपेंडेंट काम शुरू किया। सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान समेत हिंदी सिनेमा जगत के सभी सुपरस्टार्स को अपनी ताल पर अहमद थिरका चुके हैं। ऐसे में तीनों खांस को कोरियोग्राफ करने के दिलचस्प किस्से अहमद ने जागरण डॉट कॉम से शेयर किये हैं।

सलमान खान

अहमद बताते हैं कि सलमान खान के साथ उन्होंने कभी लंबा काम नहीं किया है। आपस में माइंड वेब एक जगह नहीं है हम दोनों का। हम दोनों अपनी प्लेस पर खुश हैं लेकिन जब साजिद किक लेकर आ रहे थे तो उन्होंने बोला कि अहमद ही इस गाने को कोरियोग्राफ करेगा। वह गाना था जुम्मे की रात। मैं काफी टेंशन में था लेकिन साजिद आते थे और कहते थे कि मैं जा रहा हूं। तो शुरू शुरू में हम दोनों के बीच बात शुरू होने में वक़्त लगा। छह दिन निकालने थे। थोड़ा मैं करता था तो वो कहते थे कि उन्हें नहीं जम रहा है। वो करते तो मुझे नहीं जम रहा था। कर कर के, संभाल-संभाल के काम किया। चौथे दिन हम दोनों का रिदिम बैठ गया। अहमद कहते हैं कि वह गाना करते हुए काफी अधिक थक गये थे तो वह काफी समझ ही नहीं पाए कि सही है भी की नहीं लेकिन साजिद को लगा था कि यह गाना सुपरहिट होगा. और हुआ भी। इसके बाद अहमद ने सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का फुटबॉल वाला गाना किया था। सलमान के बारे में वह कहते हैं कि हम दोनों अनप्रीडेकटेबल हैं, इसलिए टफ लगता है। सलमान किस तरह दोनों खांस से बिल्कुल अलग हैं, इस बारे में अहमद कहते हैं कि सलमान को अधिक हिलने-डुलने वाले स्टेप्स पसंद नहीं। आजू-बाजू सब डांस करें। मैं नहीं करूंगा। वह खुद कहते हैं कि जैसे बारिश का सिक्वेंस है तो बारिश इधर-उधर गिरेगी लेकिन मेरे ऊपर नहीं गिरेगी। जहां गीला चाहिए वहां सिर्फ थोड़ा भीगना है। अहमद कहते हैं कि अब सलमान इसलिए नहीं भीगना चाहते कि पहली की अपनी फिल्मों में वह टैंकर-टैंकर पानी में बहुत भीगे हैं।

(साभार: जागरण)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com