प्रैट ऐंड व्हिटनी इंजन वाले ए320 नियो विमानों की उड़ान पर रोक
नयी दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने एक खास श्रृंखला के प्रैट ऐंड व्हिटनी इंजन वाले 11 ए320 नियो विमानों की उड़ानों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। इन इंजनों में उड़ान के दौरान फेल होने की कुछ घटनाएं सामने आईं हैं। इन 11 विमानों में से आठ का संचालन इंडिगो और तीन का संचालन गोएयर करती हैं। विमानन नियामक ने यह निर्णय इंडिगो के ए320 नियो विमान का आसमान में इंजन फेल होने की घटना के कुछ ही घंटे में लिया है। इस विमान को इंजन फेल होने के कारण अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
विमान संचालन में सुरक्षा का हवाला देते हुए डीजीसीए ने कहा कि ईएसएन 450 से अधिक क्षमता वाले प्रैट ऐंड व्हिटनी 1100 इंजन युक्त ए320 नियो विमानों की उड़ान पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, इंडिगो और गो एयर दोनों से कहा गया है कि वह इन इंजनों को नहीं लगाएं। ये इंजन उनके पास स्टॉक में अतिरिक्त संख्या में उपलब्ध हैं। नियामक ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर सभी संबंद्ध पक्षों के साथ संपर्क में रहेगा और जब यूरोपीय नियामक ईएएसए और प्रैट ऐंड व्हिटनी इस मुद्दे का समाधान करेंगे, तब वह भी स्थिति की समीक्षा करेगा। इससे पहले नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने आज दिन में कहा कि इस संबंध में आज उचित निर्णय लिया जाएगा।
(साभार: बिजनेस स्टैन्डर्ड)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com