बिहार उपचुनाव: तीन सीटों के लिए लगभग 54 फीसदी वोटिंग, अररिया टॉप पर
अररिया में सात उम्मीदवारों , जहानाबाद से 14 उम्मीदवार और भभुआ में 17 उम्मीदवारों के भाग्य आज र्इवीएम में कैद हो गया. इन तीनों सीटों पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
बिहार में अररिया लोकसभा सीट और विधानसभा जहानाबाद और भभुआ सीटों में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हो गया. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि अररिया में 59 प्रतिशत, भभुआ में 48 प्रतिशत और जहानाबद में 48 प्रतिशत वोट पड़े.
नायक ने बताया कि मतदान के दौरान अररिया लोकसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति और भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रभावित करने के लिए शकूराबाद थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना गलत साबित हुई है.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस के सिंघल ने बताया कि गोलीबारी शकूराबाद थानान्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 94 प्राथमिक विद्यालय, उत्तरपट्टी पर मतदान को प्रभावित करने के लिए मतदान केन्द्र पर नहीं बल्कि उससे करीब 500 मीटर दूर स्थित अरवल जिला के कुर्था थाना अंतर्गत ग्राम-लारी से असामाजिक तत्वों द्वारा की गई.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुर्था थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मतदान केन्द्र संख्या 94 पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.
नायक ने बताया कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब रहने के कारण मतदान सुबह सात बजे के बजाय करीब दो घंटे के बाद प्रारंभ हो गया. उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन खराब रहने के कारण भभुआ में 20 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ नहीं हो पाया.
यह पूछे जाने पर कि कुल कितने मतदान केंद्रों पर ईवीएम की खराबी के कारण मतदान नहीं हो पाया है, नायक ने बताया कि इसका अंतिम रूप से आंकलन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
बता दें, अररिया में सात उम्मीदवारों , जहानाबाद से 14 उम्मीदवार और भभुआ में 17 उम्मीदवारों के भाग्य आज र्इवीएम में कैद हो गया. इन तीनों सीटों पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. नतीजे 14 मार्च को आएंगे.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com