VIDEO- स्पेशल शो: शाही सफ़र के मुफ़्तखोर ! : रेल सेवक संघ ने की CBI जांच की मांग.
रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष - लोहानी जी से पूछा है कि, अब उनका क्या कहना है?-
न्यूज़ 18 & You Tube पर जारी इस खबर के बाद रेल सेवक संघ के महामंत्री- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने इसकी जांच CBI से कराने की मांग की है.
इस खबर में न्यूज़ 18 ने बताया है कि,
"दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में शुमार होने वाली भारत की शाही ट्रेनों की हालत खस्ता होती जा रही है. खर्च बढ़ गए हैं और कमाई घटती जा रही है क्योंकि जिन लोगों पर शाही ट्रेनों को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी है, वो अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मुफ्त की शाही सवारी करवा रहे हैं. पैलेस ऑन वील्स और रॉयल राजस्थान ऑन वील्स की पड़ताल से पता चला है कि पिछले पांच सालों से इन ट्रेनों में मुफ्त सफर करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है". देखें रिपोर्ट.
रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष - लोहानी जी से पूछा है कि, अब उनका क्या कहना है?-
क्या यही विकाश है ?-
क्या वे रेलवे के इस भ्रष्टाचार की जांच से कराएंगे ?-
श्री श्रीवास्तव ने इस भ्रष्टाचार की CBI से जांच कराने की मांग की.
(साभार: न्यूज़ 18 & You Tube)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com