खेमका को अहम जिम्मेदारी, मुख्यधारा में लौटे
अशोक खेमकाविशेष संवाददाता, चंडीगढ़रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील की म्यूटेशन को खारिज कर सुर्खियों में आए सीनियर आईएएस अफसर अशोक खेमका को फिर से मुख्यधारा में लाया गया है। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उन्हें सामाजिक न्याय विभाग का जिम्मा सौंपा है। पिछले दिनों ही उनके खिलाफ एक चार्जशीट ड्रॉप हुई थी। दूसरी तरफ आईएएस अफसरों के साथ विवाद के बीच एसके गुलाटी से वन व वन्य जीव विभाग वापस ले लिया गया है। इधर, देशभर के लिए रोल मॉडल के तौर पर ली जा रही टीचरों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को तैयार करने में अहम रोल निभाने वाले पीके दास अब बिजली विभाग संभालेंगे। वहीं शिक्षा विभाग अब केके खंडेलवाल अतिरिक्त तौर पर संभालेंगे। प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम कुल 12 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें 9 अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव और तीन अधिकारी प्रधान सचिव स्तर के शामिल हैं।आईएएस अशोक खेमका को मुख्यधारा में वापस लाया गया है। बीजेपी सरकार शुरुआत में उन्हें परिवहन जैसे अहम विभाग में लाई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद वहां से भी उनका तबादला कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें साइंस एंड टेक्नॉलजी विभाग के प्रधान सचिव पद का जिम्मा दिया गया था। अब उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। सरकार ने विकास व पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है। परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदीप सिंह ढिल्लों को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशांता कुमार महापात्रा को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और पशुपालन और डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रणब किशोर दास को बिजली विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। पीके दास के शिक्षा विभाग में रहते हुए ही टीचरों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू हुई थी। यह नीति अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल बनी हुई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रूपराम जोवल को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल को पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव सिद्धी नाथ रॉय को वन एवं वन्य जीव विभाग का प्रधान सचिव, बिजली और सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को सिंचाई विभाग का प्रधान सचिव और विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।Let's block ads! (Why?)