अफ्रीका के केपटाउन में पानी समाप्ति की ओर है - 14 अप्रैल से घरों में पानी बंद होगा: भारत के अधिकाँश शहर केपटाउन बनने की राह पर __ रघु ठाकुर
नयी दिल्ली, 06 मार्च 2018: लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक - रघु ठाकुर ने देश में बढ़ रहे सूखे और पानी की किल्लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा क़ि, "अफ्रीका के केपटाउन में पानी समाप्ति की ओर है।
14 अप्रैल से पानी का वितरण बन्द हो जायेगा क्योंकि पानी ही शेष नहीं रहेगा। क्या जलाभाव के इस खतरे को हम भारतवासी समझेंगे। वरना किसी दिन हमारे देश के अधिंकाश शहर केपटाउन बनने की कगार पर है।"
हम अक्सर किताबों में पढ़ते थे कि, तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा, जो अब सत्य प्रतीत होने लगा है।
पानी क़ि समस्या पर यदि अब भी देशवासी और सरकार नहीं चेती तो हमारे शहरों के हालात भी साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर क़ि तरह होने में देर नहीं लगेगी।
दरअसल, हमारी धरती पर पीने के पानी का स्तर तेजी से घटता जा रहा है और दुनिया के कई देशो में पानी की किल्लत होती जा रही है तथा पानी को लेकर युद्ध जैसी स्थित बानी हुई है।
अभी पिछले दो महीने से लगातार साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में पानी की किल्लत का समाचार आ रहा है, जहां अब सिर्फ ४० दिनों के लिए पीने का पानी बचा है। पानी के लिए आपात स्थित आ चुकी है। सभी छह बड़े डैम लगभग सूख चुके हैं। प्राप्त ख़बरों के अनुसार यदि आने वाले दिनों में शहर में बारिश नहीं हुई तो इसका लेवल 21 अप्रैल तक 13.5% से नीचे चला जाएगा और इसके बाद घरों में पानी सप्लाई बंद कर दी जाएगी। यह दुनिया का पहला शहर होगा, जहां पानी के लिए आपातकाल के हालात हो चुके हैं। शहर में लोग सूखे को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
swatantrabharatnews.com