Breaking News: VIDEO - लोहानी जी, देखिये - रेलवे में डिविजनल इंजीनियर की गुंडा गर्दी - DME ने SSE को पीटा - मान्यता प्राप्त यूनियन भी मौन ?-
देख लीजिये लोहानी जी, अपने अधिकारी की गुण्डागर्दी,डीएमई ने पीटा एसएसई को!
मान्यता प्राप्त यूनियन मौन क्यों हैं ?- यह सवाल आम लोग पूछ रहे हैं तथा कह रहे हैं कि, कर्मचारिओं की कमी से कार्य में रुकावट आ रही है, लेकिन अधिकारी जबरन दबाव बनाते हैं और गुंडागर्दी तक कर रहे हैं. अनुशासन रह ही नहीं गया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से भी उम्मीद थी, लेकिन वे भी बेकार साबित हो रहे हैं.
(Video साभार: रेल वार्ता & YouTube)
लोको में किसी प्रकार की खामी रहने पर आज अपरान्ह लगभग साढ़े तीन बजे डीएमई गौरव यादव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। वहीं यार्ड में लाईनों के बीच उन्होने एसएसई एस एल पाण्डे को बुलाकर पहले तो उसके साथ जमकर गाली-गलौज की, फिर एक थप्पड़ भी मार दिया। यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब उक्त अधिकारी ने इस प्रकार की बदसलूकी अपने अधिनस्थों के साथ की हो।
झांसी 05 मार्च 2018: आज बेलगाम होते रेल अधिकारियों ने अपनी सारी हदें पार कर दीं। डीजल शैड में डीएमई गौरव यादव ने आज एसएसई एस एल पाण्डे के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट कर दी। साथ ही देख लेने की धमकी दी। मामला यूनियन के पास पंहुचा तो कर्मचारियों ने एकत्र होकर मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों में इस बात को लेकर चर्चा आम रही कि मेंस यूनियन के एक बड़े नेता का उक्त डीएमई को खुला संरक्षण है ऐसे में भले उनकी यूनियन इस अधिकारी के मुर्दाबाद के कितने भी नारे लगाये,पर इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकती है। यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब उक्त अधिकारी ने इस प्रकार की बदसलूकी अपने अधिनस्थों के साथ की हो।
मान्यता प्राप्त यूनियन मौन क्यों हैं ?- यह सवाल आम लोग पूछ रहे हैं तथा कह रहे हैं कि, कर्मचारिओं की कमी से कार्य में रुकावट आ रही है, लेकिन अधिकारी जबरन दबाव बनाते हैं और गुंडागर्दी तक कर रहे हैं. अनुशासन रह ही नहीं गया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से भी उम्मीद थी, लेकिन वे भी बेकार साबित हो रहे हैं.
लोको में किसी प्रकार की खामी रहने पर आज अपरान्ह लगभग साढ़े तीन बजे डीएमई गौरव यादव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। वहीं यार्ड में लाईनों के बीच उन्होने एसएसई एस एल पाण्डे को बुलाकर पहले तो उसके साथ जमकर गाली-गलौज की, फिर एक थप्पड़ भी मार दिया। इस प्रकार अपने सुपरवाईजर को पिटता देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों में रोष फैल गया। इसके बाद मेंस यूनियन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सीनियर डीएमई अनंत कुमार यादव के कार्यालय में डीएमई गौरव यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये।
(साभार: Multi Media & YouTube)
Edited By: Swatantrabbharatnews.com
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com