कोरियाई देशों में सुधरते रिश्ते, किम से मिलने पहुंचे दक्षिण कोरिया के दूत.
पिछले महीने दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने सात दशक पुरानी दुश्मनी को खत्म करने की एक कूटनीतिक पहल की थी.
दक्षिण कोरिया का एक शिष्टमंडल उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलने के लिए एक ऐतिहासिक यात्रा पर सोमवार को प्योंगयांग पहुंचे.
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के प्रवक्ता किम एउइ-क्योम ने बताया कि शिष्टमंडल में दक्षिण कोरिया के सबसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. एक दशक से अधिक समय के बाद इस तरह का कोई शिष्टमंडल प्योंगयांग गया है.
उन्होंने बताया, ‘‘इस पर सहमति हुई थी... वे किम जोंग उन के साथ एक बैठक और रात्रिभोज में शरीक होंगे.’’
इससे पहले फरवरी में दक्षिण कोरिया में आयोजित विंटर ओलंपिक में दोनों प्रतिद्वंद्वियों को नजदीक आते हुए देखा गया था. विंटर ओलंपिक के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बहन के हाथ न्यौता भेजा कि दक्षिण कोरिया दुश्मनी खत्म करे. किम की बहन ने सात दशक पुरानी दुश्मनी को खत्म करने की एक कूटनीतिक पहल की. इससे उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु हथियार और लंबी दूरी की मिसाइलें विकसित करने के चलते महीनों से चले आ रहे तनाव के विपरीत माहौल दिखा था.
(साभार: न्यूज़- 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com