Breaking News: रघु ठाकुर और संजय सिंह के नेतृत्व में बुंदेलखंड सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का प्रतिनधिमंडल संसद भवन में रेल मंत्री पियूष गोयल से मिला
- संसद भवन के कक्ष संख्या-6 में बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक मोर्चा तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर और आप नेता व सांसद- संजय सिंह ने रेल मंत्री - पियूष गोयल से मिल कर ज्ञापन सौपा और बुंदेलखंड में रेल सुविधाओं, रेल के विकाश और ट्रेनों के ठहराव को लेकर व्यापक चर्चा की
- विशेष महत्व के तौर पर रेवांचल एक्स को नागपुर तक, राज्यरानी को हबीबगंज तक करने व ललितपुर सागर छिंदवाड़ा रेल लाइन के बारे में मंत्री जी ने प्राथमिकता से कार्यवाही का दिया आश्वासन।
नयी दिल्ली, 05 मार्च 2018: आज संसद भवन के कक्ष संख्या - ६ में बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक मोर्चा तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर और आप नेता व सांसद- संजय सिंह ने रेल मंत्री - पियूष गोयल से मिल कर ज्ञापन सौपा और बुंदेलखंड में रेल सुविधाओं, रेल के विकाश और ट्रेनों के ठहराव को लेकर व्यापक चर्चा हुयी.
चर्चा में विशेष रूप से ललितपुर -सागर- छिंदवाड़ा, खजुराहो -छतरपुर- सागर, सागर- रहली, जबलपुर-बाँदा से उरई होकर भिंड रेल लाइन के शीघ्र काम शुरू कराने की तथा ललितपुर- चन्देरी- गुना झांसी शिवपुरी शिवपुर रेल के सर्वेक्षणों को कराने की मांग की गयी। साथ ही जबलपुर नागपुर एक्स का करेली राज्यरानी का जरूवाखेड़ा शताब्दी एक्स का बीना व अन्य केस्टापेज की मांग की गयी, जिसपर रेल मंत्री ने विशेष महत्व के इन कार्यों और विशेष रूप से रेवांचल एक्स को नागपुर तक राज्यरानी को हबीबगंजतक करने व ललितपुर सागर छिंदवाड़ा रेल लाइन के बारे में मंत्री जी ने प्राथमिकता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
swatantrabharatnews.com