संसद में ठोका गया PM मोदी का 'पीठ'- 'जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है' के नारे भी लगे...
नई दिल्ली : त्रिपुरा, मेघायल और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने शादनदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी के इस प्रदर्शन का असर (जश्न) सोमवार से शुरु हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में भी दिखा। यहां पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया।
बजट सत्र के दूसरे चरण में चर्चा शुरू होने से पहले बीजेरी सांसदों ने संसद पहुंचे पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का शानदार स्वागत किया। इस मौके पर सभी ने गले में एक खास वस्त्र भी धारण किया हुआ था, जो पूर्वोत्तर भारत से जुड़ा है।
आपको बता दें कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों और खासकर त्रिपुरा में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज किया है। जिससे उत्साहित पार्टी सदस्यों ने लोकसभा के अंदर और संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। सदन के अंदर सदस्यों ने अपनी मेज थपथापा कर मोदी की पीठ थपथपाई तो वहीं इस दौरान कुछ सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर पीएम का अभिनंदन किया।
इससे पहले जब पीएम मोदी संसद पहुंचे तो संसद परिसर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने मोदी को 'पटका' पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान बीजेपी सदस्य 'जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है' के नारे भी लगाते दिखे।
(साभार: Daly Hunt)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantantrabharatnews.com