दुनिया में होली के अलग-अलग रंग...
अगर आपको लगता है कि सिर्फ भारत में ही होली मनाई जाती है. तो आप गलत है. दुनिया के कई देशों में ऐसे त्योहार जमकर मनाए जाते हैं. देश में होली का खुमार चढ़ चुका है. हर कोई इसके रंग में डूबना चाहता है. अगर आपको लगता है कि सिर्फ भारत में ही होली मनाई जाती है. तो आप गलत है. दुनिया के कई देशों में ऐसे त्योहार जमकर मनाए जाते हैं.
दक्षिण कोरिया में होली जैसा हुबहू बोरीयोंग मड फेस्टिवल मनाया जाता है. ये साल के जुलाई महीने में होता है. इस फेस्टिवल में लोग एक दूसरे के ऊपर मिट्टी लगाते हैं.
स्पेन में मनाया जाने वाला ये फेस्टिवल पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. कई बॉलीवुड फिल्मों में इसको दिखाया गया है. अगस्त महीने में मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल को लोग एक दूसरे पर टमाटर फेंक कर मनाते हैं.
थाईलैंड में मनाया जाने वाले ये फेस्टिवल दरअसल नए साल से सम्बंधित है. ये साल के अप्रैल महीने में मनाया जाता है. इस त्योहार पर लोग ठंडा पानी फेंककर नए साल का स्वागत करते हैं.
जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है. इस फेस्टिवल को लोग वाइन के साथ मनाते हैं. स्पेन में मनाया जाने वाला ये फेस्टिवल बहुत लोकप्रिय है. इसमें लोग न सिर्फ वाइन पीते हैं बल्कि एक दूसरे पर फेंककर जश्न मनाते हैं.
स्पेन में ही मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल का मनाने का मकसद धार्मिक है. इसमें लोग अपने शरीर को काले रंग से पेंट करते हैं. ये साल में सितंबर के महीने में मनाया जाता है.
द टोमाटीना फेस्टिवल जैसे इटली में बैटल ऑफ द ऑरेंज फेस्ट मनाया जाता है. फरवरी महीने में होने वाले इस फेस्टिवल में लोग एक दूसरे पर संतरे फेंकते हैं.
(साभार: न्यूज़ 18)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com