PM मोदी बोले- 'अहमदाबाद के जरिये विकास की धारा से जुड़ें दमन-दीव..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन में 1000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरुआत की. मोदी ने दमन-दीव के बीच हेलिकॉप्टर सर्विस, ओडिशा-अमदाबाद और दीव के बीच फ्लाइट सर्विस का शुभारंभ भी किया.
इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, "आज दमन और दीव दोनों विकास की धारा से जुड़ गए हैं, क्योंकि इन्हें अहमदाबाद से जोड़ा गया है." पीएम मोदी ने कहा, "दमन लघु भारत बन गया है. हिंदुस्तान के कोने-कोने से लोग आकर यहां बसे हैं. दमन में दिल्ली और मुंबई जैसा माहौल बन रहा है." इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चियों को सशक्त बनाने की भी अपील की.
पीएम मोदी गुजरात के सूरत से दमन पहुंचे. उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गैस पाइप लाइन, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन और नगरपालिका बाजार की आधारशिला भी रखी. वहीं, विकलांगों को व्हीलचेयर और महिलाओं को ई-रिक्शा, स्कूटी बांटा.
पीएम ने कहा कि दमन खुले में शौच से मुक्त हो गया है. यह मातृ सम्मान की दिशा में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि शौचालय हमारी इज्जत घर है. दमन और दीव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मैं यहां के प्रशासन और आम नागरिकों को बधाई देता हूं.
मोदी ने कहा कि दमन की बहन-बेटियां अब ई-रिक्शा लेकर चलेंगी. उन्होंने कहा कि यह इलाका बेहद शांतिप्रिय इलाका है. यहां दंगा नहीं होता है. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार यहां के लोगों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सौगात दे रही है.
दमन से मोदी चेन्नई के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के जन्म दिवस पर 'अम्मा स्कूटर स्कीम' की शुरुआत करेंगे. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार कामकाजी महिलाओं को टू-व्हीलर्स की खरीद पर 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है.
(साभार: न्यूज़ 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com