Breaking News..अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ धोखाधड़ी, दिल्ली के कारोबारी पर FIR...
बैंकों के साथ घोटाला और धोखाधड़ी के मामले एक-एक कर सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) से जुड़ा हुआ है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कारोबारी अमित सिंग्ला के खिलाफ 9.5 करोड़ रुपए का गबन करने की शिकायत दर्ज कराई है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिल्ली के कारोबारी अमित सिंगला के खिलाफ 9.5 करोड़ रुपए गबन की शिकायत दर्ज कराई है. बैंक के मुताबिक अमित सिंगला की कंपनी आशीर्वाद चेन ने उससे लोन लिया था लेकिन अब चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं.
बैंक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमित सिंगला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
इससे पहले, यह खबर आई है कि सरकारी क्षेत्र के एक और बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने भी दिल्ली स्थित हीरा कारोबारी कंपनी एसईजेड इनकॉर्पोरेशन के खिलाफ लगभग 390 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कंपनी के दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है.
(साभार: फर्स्ट पोस्ट)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com