डिनर पार्टी में खालिस्तानी आतंकी के पहुंचने पर कनाडा के PMO की सफाई, 'हमने नहीं बुलाया था'
भारत आए कनाडा के पीएम ने खालिस्तानी अातंकी को डिनर पर बुलाया, मचा बवाल.
इस पार्टी में फिल्मी जगत के कई जाने-माने चेहरे देखने को मिले थे. इसी पार्टी में खालिस्तान आतंकवादी जसपाल अटवाल को भी निमंत्रण भेजा गया था.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों भारत दौरे पर हैं। कनाडा के पीएम के लिए आयोजित डिनर पार्टी में भारतीय मंत्री पर जानलेवा हमले के दोषी को आमंत्रित किया गया। गुरुवार को इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में कनाडा के हाई कमीशन ने कराया, जहां पर सिख अलगाववादी जसपाल अटवाल को बतौर मेहमान न्योता भेजा गया था। बाद में कनाडाई पीएमओ की ओर से पत्रकार को दिए गए जवाब में साफ किया गया कि अटवाल को निमंत्रण रद्द कर दिया गया है।
गौरतलब है कि अटवाल ने साल 1986 में भारतीय कैबिनेट मंत्री मलकीत सिंह सिद्धू पर वैंकुअर के द्वीप पर हमला किया था। आतंकी घोषित किए जा चुके खालिस्तानी जसपाल अटवाल जो प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय सिख युवा संघ में सक्रिय है ने कथित रुप से कनाडाई प्रधानमंत्री से मुंबई में मुलाकात की। बताया जाता है कि जसपाल अटवाल ने जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो से 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मुलाकात की। उसने इस दौरान सोफी के साथ फोटो के लिए पोज भी दिए।
कनाडा के पीएम की डिनर पार्टी में खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल के शामिल होने की घटना पर हंगामा मचा हुआ है. मामला बढ़ने पर कनाडाई पीएमओ ने सफाई दी है. पीएमओ ने कहा कि अटवाल ऑफिशियल डेलिगेशन का हिस्सा नहीं था और न ही उसे पीएम ऑफिस की तरफ से बुलाया गया था.
कनाडाई पीएमओ की तरफ से कहा गया, 'हमने अटवाल को कार्यक्रम का इन्विटेशन नहीं दिया था. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ."
बता दें कि मुंबई में मंगलवार रात आयोजित पार्टी में खालिस्तान समर्थक आतंकी जसपाल अटवाल भी देखा गया. ट्रूडो के परिवार ने जसपाल के साथ तस्वीर भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. विवाद बढ़ने पर कनाडाई हाई कमीशन ने आज दिल्ली में होने वाले डिनर में जसपाल अटवाल का इन्विटेशन रद्द कर दिया है. जसपाल अटवाल प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन में एक्टिव रह चुका है. डिनर के दौरान उसने कनाडाई पीएम की पत्नी सोफी ट्रूडो और लिबरल कैबिनेट मिनिस्टर (इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्टर) अमरजीत सोही के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की यात्रा पर हैं. इस दौरान वह भारत के अलग-अलग राज्यों में घूम रहे हैं और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. यात्रा के दौरान ही कनाडाई पीएम ने 20 फरवरी को मुंबई में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में फिल्मी जगत के कई जाने-माने चेहरे देखने को मिले थे. इसी पार्टी में खलिस्तान आतंकवादी जसपाल अटवाल को भी निमंत्रण भेजा गया था.
(साभार: मल्टी मीडिया)
संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com