UP में 24 घंटे में 12 स्थानों पर ईडी की छापेमारी, करोड़ों की सम्पत्ति सीज.
ब्रांडेड आभूषण प्रतिष्ठान नक्षत्र के नोएडा, झांसी और लखनऊ के फन रिपब्लिक माल स्थित शो-रुमों पर छापे की कार्रवाई की गई।
लखनऊ: .पंजाब नेश्नल बैंक (पीएनबी) की मुम्बई शाखा में 11 हजार करोड़ के फर्जी लेन-देन के बाद ईडी ने गीतांजलि ज्वेलर्स से जुड़े कई शॉप पर छापेमारी की। रविवार को दूसरे दिन सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लखनऊ, झांसी और नोएडा में बड़े आभूषण प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। ब्रांडेड आभूषण प्रतिष्ठान नक्षत्र के नोएडा, झांसी और लखनऊ के फन रिपब्लिक माल स्थित शो-रुमों पर छापे की कार्रवाई की गई। नक्षत्र आभूषण प्रतिष्ठान नोएडा में 70 लाख, झांसी में 50 लाख व लखनऊ में एक करोड़ 40 लाख का आभूषण दोनों जांच एजेंसियों ने सीज किया।
रायपुर में जब्त ज्वेलरी पीएनबी को सौंपी...
- ईडी ने गीतांजलि ज्वेलर्स से जब्त ज्वेलरी को पंजाब नेशनल बैंक को सौंप दिया है। ईडी ने बताया कि रायपुर में अंबुजा मॉल स्थित गीतांजली ज्वेलर्स से एक करोड़ 27 लाख की ज्वेलरी जब्त की गई थी। इसे रविवार सुबह पीएनबी की स्टेशन रोड शाखा में जमा करा दिया गया है।
- ईडी के छापों का सिलसिला उत्तर प्रदेश में भी जारी है। रविवार को ईडी ने लखनऊ समेत नोएडा और झांसी में छापेमारी की। इस दौरान चार आउटलेट से बड़ी मात्र में गहने सीज किए गए।
- लखनऊ के फन मॉल स्थित नक्षत्र के आउटलेट से 1.40 करोड़ के गहने सीज किए गए। ईडी ने नोएडा के दो व झांसी में भी नक्षत्र के एक आउटलेट पर छापेमारी की। नोएडा में 70 लाख के गहने सीज किए गए।
- ईडी टीम ने नोएडा के जीआइपी मॉल स्थित शोरूम पर छापा डाला लेकिन, दुकानदार शोरूम बंद करके फरार हो गया था। आउटलेट सील कर दिया गया है। इसी क्रम में झांसी में नक्षत्र के आउटलेट पर छापेमारी कर 50 लाख के गहने जब्त किए।
नोएडा में चली घंटो छापेमारी
- इस दौरान नोएडा स्थित नक्षत्र के एक शो-रूम का मालिक अपना प्रतिष्ठान बंद कर भाग गया। सीबीआई व ईडी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छानबीन शुरू कर दी है। नोएडा के शो-रूम से भागे व्यापारी के बारे में ईडी पता कर रही है कि वहां कितना आभूषण व कैश रखे गए थे।
- 24 घंटे में ईडी की इस दौरान करोड़ों को गहने और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए। जिन शहरों में ईडी ने कार्रवाई की उनमें कोलकाता, लखनऊ, नोएडा, झांसी, रांची, धनबाद, पटना और चंडीगढ़ शामिल हैं।
साभार: भाष्कर)
संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com