शिवसेना का PM पर हमला- नीरव मोदी BJP का साझेदार, उसने इनका खजाना भरा...
पंजाब नेशनल बैंक के हजा़रों करोड़ के घोटाले पर अब शिवसेना ने भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतोओं पर जमकर हमला बोला और नीरव मोदी को भाजपा का साझोदार बताया.
शिवसेना ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उसने आरोप लगाया कि हीरा कारोबारी भाजपा का ‘‘साझेदार’’ रहा था और उसने चुनावों के लिए धन जुटाने में पार्टी की मदद की थी. पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये का कथित फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है.
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि ‘‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’’ के नारे के जरिए देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने की प्रधानमंत्री की घोषणा असफल हो गई है. घोटाला उजागर होने के बाद नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी से जुड़ी संपत्तियां निगरानी के दायरे में आ गई हैं. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा गया, ‘‘यह प्रकाश में आया है कि नीरव मोदी जनवरी में ही देश से भाग गया था. हालांकि कुछ सप्ताह पहले ही वह (विश्व आर्थिक फोरम के दौरान) दावोस में प्रधानमंत्री के साथ देखा गया था.’’
संपादकीय में कहा गया, ‘‘नीरव मोदी भाजपा का सहयोगी रहा है और चुनाव के लिए धन एकत्र करने में भाजपा की मदद करने में वह अग्रिम मोर्चे पर था.’’ शिवसेना ने आरोप लगाया कि ऐसे कई नीरव मोदी थे जो भाजपा को चुनावों में जीत दिलाने और उसका खजाना भरने में उसकी मदद कर रहे थे. पार्टी ने पूछा कि "नीरव भाई के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी थी, तब वह दावोस जाने और उद्योगपतियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में कैसे सफल हो गया?"
शिवसेना ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय केवल तब हरकत में आया और नीरव मोदी की संपत्तियों को तब सील किया जब वह देश छोड़ चुका था. शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा सरकारों में शामिल है. हालांकि यह विगत में भी नीतिगत फैसलों को लेकर मोदी सरकार की आलोचक रही है.
(साभार: न्यूज़ 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com