तालिबान के खिलाफ अमेरिका ने फिर शुरू किए हवाई हमले.
सदर्न कमांड ने आज एक बयान में कहा कि हमलों में ‘‘आतंकवादी गतिविधियों की साजिश और प्रशिक्षण रोकने के लिए’’ बदाखस्तान प्रांत में तालिबान प्रशिक्षण केंद्रों को निशाना बनाया गया।
इसमें बताया गया है कि बमबारी में वे वाहन भी नष्ट हो गए जो तालिबान अफगान नेशनल आर्मी से ले गए थे और उन्हें वाहन बमों में बदल रहे थे।
अमेरिकी वायुसेना के बी 52 स्ट्रैटोफार्टिरिस ने 24 निर्देशित बम गिराए।
सदर्न कमांड ने कहा कि उसने हेलमंद प्रांत में भी तालिबान और इसके सहयोगी नेटवर्कों के खिलाफ हमला करना जारी रखा है।
उसने कहा कि ‘‘नवंबर 2017 में मुहिम शुरू होने के बाद से’’ अमेरिका और अफगानिस्तान बलों के हमलों में ‘‘तालिबान की तीन करोड़ डॉलर की आय नष्ट हुई है।’’
(साभार: बिज़नेस स्टैण्डर्ड)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com