13 साल बाद गाजर में मिली हीरे की अंगूठी
बेशकीमती चीज अगर खो जाए तो बहुत बुरा लगता है लेकिन जब वही चीज जब सालों बाद मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
बेशकीमती चीज अगर खो जाए तो बहुत बुरा लगता है लेकिन जब वही चीज जब सालों बाद मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ हुआ है कनाडा के रहने वाले मैरी ग्राम्स के साथ। दरअसल, साल 2004 की बात है जब इन्होंने कनाडा के अल्बर्टा स्थित अपने बगीचे में हीरे की अंगूठी खो दी थी। वो काफी समय तक अंगूठी की तलाश करती रहीं लेकिन आखिर में उन्होंने उम्मीद छोड़ दी। लेकिन पिछले दिनों मिल गई मैरी को अंगूठी...
- मैरी की उम्र अब 84 साल हो चुकी है और इन्हें अपनी खोई हुई अंगूठी अपने ही बगीचे में पूरे 13 साल बाद मिल गई और वो भी गाजर के साथ। दरअसल, मैरी की बहू ने जब अपने बगीचे से गाजर उखाड़ी तो सालों पहले मिट्टी में गुम हो चुकी अंगूठी गाजर में ही फंसकर बाहर आ गई।
- हालांकि, गाजर में लगी मिट्टी की वजह से अंगूठी के उसमें फंसे होने का पता नहीं चल रहा था लेकिन जब उसे धोया गया तो पता लगा।
- मैरी बताती हैं कि जब उनकी अंगूठी गुम हुई थी तो वो उन्होंने इसकी जानकारी अपने हसबैंड को भी नहीं दी थी, क्योंकि ये उनकी इंगेजमेंट रिंग थी। इन्होंने मार्केट से इससे मिलती-जुलती अंगूठी लाकर ही पहन ली थी, ताकि हसबैंड को कोई शक ना हो। लेकिन इतने साल बाद अंगूठी पाकर बहुत खुश है।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com