उत्तरकाशी, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भीषण आग लगने से 40 से ज्यादा मकान जलकर खाक.
उत्तरकाशी, 16 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मोरी ब्लाक के सावनी गांव में आज भीषण आग लगने से 40 से ज्यादा मकान जलकर खाक हो गये।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि गांव में आग रात में एक लकड़ी के मकान में लगी और जल्द ही उसने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि भीषण आग से छोटे से गांव में केवल दो—तीन घर ही बच पाये ।
घटना की सूचना मिलने के बाद राहत टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी चौहान ने बताया कि शुरूआती रिपोर्ट में आग में 40 से ज्यादा घरों के चपेट में आने और उनमें रह रहे परिवारों के बेघर होने की बात सामने आयी है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चला है। हालांकि, सदियों में रात में कमरे में आग जलाने की सामान्य परंपरा को जाहिर तौर पर आग लगने का कारण माना जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को गांव से सात किलोमीटर दूर जखोल लाया गया है ताकि उन्हें आसानी से राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा सके ।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव में ज्यादातर मकान लकड़ी के बने हुए हैं और यही कारण है कि एक मकान में लगी आग ने तेजी से आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
चौहान ने कहा कि हालांकि, सौभाग्य से इस आग में अब तक मानवीय हानि की कोई सूचना नहीं है ।
पशुपालन, कृषि और आपूर्ति विभाग की टीमें भी नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच गयी हैं।
(साभार: भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com