विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बिगड़ी सपा नेता रामगोविंद चौधरी की तबियत
लखनऊ. सपा नेता रामगोविंद चौधरी की तबियत गुरुवार को विधानसभा सदन के दौरान बिगड़ गई।
लखनऊ.सपा नेता राम गोविंद चौधरी की तबियत गुरुवार को विधानसभा सदन के दौरान बिगड़ गई। आनन-फानन में पार्टी सदस्य इन्हें सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इसी के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। योगी सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी। बता दें, गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरन ही राम गोविंद चौधरी की तबियत खराब हुई। वहीं, बताया जा रहा है कि सीएम योगी विधान परिषद के सेकेंड फ्लोर में मौजूद थे, उसी दौरान कैंटीन में धुंआ भी निकल रहा था।
कौन है राम गोविंद चौधरी?
- समाजवादी पार्टी के विधायक राम गोविंद चौधरी को अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया था।
- इन्हें अखिलेश यादव ने आजम खान और शिवपाल यादव की अनदेखी करते हुए विपक्षा का नेता नियुक्त किया था।
- 1977 में पहली बार चिलकहर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। मौजूदा में बलिया जिले के बंसदीह सीट से जीतकर आए हैं।
- जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर के साथ इनके पास काम करने का अनुभव है। आपात काल में राम गोविंद चौधरी 1977 में जेल भी गए थे।
क्या कहा हेल्थ मिनिस्टर ने ?
- यूपी सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया, ''नेता विपक्ष पूरी तरह से स्वस्थ्य है, डॉक्टर ने सभी तरह के टेस्ट किए, जिनकी रिपोर्ट सही आई है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ देर में एक जांच और होनी है, जिसके बाद उनके डिस्चार्ज करने पर निर्णय किया जाएगा।''
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com