PNB घोटाला: जिनके घर शीशे के हैं, वो दूसरों पर पत्थर न फेंकें- रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गीतांजली ज्वेलर्स वाले मेहुल चौकसी की आय 2011-13 बीच दोगुनी हुई थी.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गीतांजली ज्वेलर्स वाले मेहुल चौकसी की आय 2011-13 बीच दोगुनी हुई थी. हमारे समय में ये सामने आया और तुरंत कार्रवाई हुई. जिनके घर शीशे के हैं और टुकड़े टुकड़े हो चुके हैं, वो दूसरों पर पत्थर न फेंकें. श्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि ये जितना भी NPA (नॉन परफार्मिंग एसेट) है, इसको लेकर उस दौरान किसी न किसी का तो आशीर्वाद रहा होगा न. उन्होंने कहा कि विजय माल्या भागा है, तो क्या सीबीआई की कार्रवाई में कोई कमी है क्या? सीबीआई बिना दबाव के काम कर रही है.
(साभार: News 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com