PNB स्कैम को लेकर सियासत तेज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पलटवार किया है. सीतारमण ने कहा- "नीरव मोदी का मामला अभी का नहीं बल्कि 2014 के पहले से चल रहा है. 2014 में एनडीए की नहीं, बल्कि यूपीए की सरकार थी.
पूरे मामले में बीजेपी नेता कृष्णा पाल गुर्जर ने उल्टा विपक्ष पर निशाना साधा है. गुर्जर का कहना है कि यूपीए सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से ही देश आज ऐसी चीजों का सामना कर रहा है. बीजेपी नेता ने भरोसा जताया कि विजय माल्या और नीरव मोदी को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा.
बता दें कि पीएनबी फ्रॉड मामले में नई जानकारियां सामने आ रही हैं. ईडी सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि अनाधिकृत ट्रांजेक्शन के इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के अलावा कई अन्य बैंक शामिल हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फ्रॉड में यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, अलाहाबाद बैंक और कई ओवरसीज बैंक शामिल हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फ्रॉड 11 हजार करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा हो सकता है. वित्त मंत्रालय ने इस मामले में ईडी से रिपोर्ट भी मांगी है.
(साभार: News 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com