Valentine Day 2018: किसने कहा डेट से पहले पार्लर जाना ज़रूरी है.
वेलेंटाइन डे पर आपने भी एक खूबसूरत शाम के ख्वाब देखे होंगे. प्लान भी किया होगा इस तरीके से सजना कि उनकी निगाहें आप पर ही टिक जाए.
लेकिन ये क्या पार्लर जाने का समय नहीं मिला ? तो कोई बात नहीं आज जरा घरेलू नुस्खों से दोस्ती करके देखिए.
नींबू के रस में थोड़ी चीनी डालकर इसका स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कीजिए. इससे स्किन से डेड स्किन हट जाती है जिससे स्किन दमक उठती है.
दूध, शहद, संतरे और गाजर का रस अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार कर लें. इससे चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें. कुछ देर बाद चेहरा धो लें, इससे स्किन फ्रेश लगने के साथ-साथ शाइन भी करेगी.
<br />फेस पैक में सूखा पीसा हुआ कड़ी पत्ता शामिल किया जा सकता है, इससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है.
मसूर की दाल और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें, इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी.
तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को होठों और आंखों के अलावा बाकी चेहरे पर लगा लीजिए. जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो डालिए. मिश्रित त्वचा के लिए इस मास्क को त्वचा के तैलीय भाग पर ही लगाइए
(साभार: न्यूज़ 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com