ललितपुर,उ.प्र.: भारी ओलाबृष्टि से रवी की फसल चौपट - मुआवजा नहीं मिलने पर जनांदोलन ____ राघवेंद्र सिंह- लो. सा. पा.
किसानों को मुआवजा देने और किसानों को राहत पहुंचाने कि मांग
मुआवजा नहीं मिलने पर जनांदोलन ...................................... ..... राघवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महा सचिव, लो. सा. पा.
ललितपुर,उ.प्र.। 12 फरबरी को शाम 5बजे अचानक बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ महरौनी तहसील के ग्राम सिमिरिया , दरौनी, नैंगुवा सहित दर्जनों गावों में हुई भारी ओलाबृष्टि से रवी की फसल चौपट हो गई, जिसमें गेहूं ,चना ,मटर , सरसों, मसूर आदि प्रमुख रूप से हैं।
लोकताँत्रिक समाजवादी पार्टी ने सरकार से माँग किया है कि फसलों का जायजा लेकर किसानों को फसलों के नुकसान के सापेक्ष मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव - राघवेंद्र सिंह ने प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, "यदि प्रशासन और उ. प्र. सरकार इन नुकशानों का आकलन कराकर यथोचित मुआवजा नहीं देती है और किसानों को राहत नहीं पहुंचाती है, तो पार्टी को बाध्य होकर जन आन्दोलन चलाने पर मजबूर होना पडेगा।
swatantrabharatnews.com