मोहन भागवत जी ये क्या हुआ - स्वदेशी का नारा हवा हुआ - कहां गया जागरण कहाँ गया मंच ____ रघु ठाकुर
> जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तब संघ व भाजपा ने स्वदेशी का जाप शुरू किया। तमाम..... रघु ठाकुर
आज लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक - महान समाजवादी चिंतक व विचारक - रघु ठाकुर ने १०० प्रतिशत विदेशी निवेश और मोदी सरकार की निति पर राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख - मोहन भागवत से पूछा कि, वे एक बयान देकर चुप क्यों हो गए ?-
रघु ठाकुर ने मोहन भगवत से क्या कहा और क्या पूछा, आईये रघु ठाकुर के लहज़े में ही देखते हैं:-
रघु ठाकुर ने कहा कि,
"जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तब संघ व भाजपा ने स्वदेशी का जाप शुरू किया। स्वदेशी के लिए तमाम गांधी वालों हम जैसे समाजवादियों ने भी शिरकत की।
संघ ने स्वदेशी जागरण मंच बनाकर अभियान चलाया परन्तु, जब अटल बिहारी जी की सरकार बनी तब स्वदेशी हवा हो गया और 2500वस्तुओं पर आयात का प्रतिबंध हटा दिया तथा विदेशी आयात खोल दिया गया।
अब फिर केंद्र सरकार ने फुटकर व्यापार में 100% विदेशी पूंजी को अनुमति दे दी,
परन्तु संघ एक बयान देकर चुप हो गया।
इसके निहितार्थ को क्या देश नहीं समझ रहा।
इसी लिए ये चन्द पंक्तियाँ--
मोहन जी - मोहन जी, ये क्या हुआ
स्वदेशी का नारा - हवा हुआ।
कहां गया जागरण - कहाँ गया मंच
अब तो स्वयंसेवक ला रहे
विदेशी निवेश सौ टच।
अब चुप क्यों हो मोहन
अब क्या नही करोगे
गीता का पाठ रोशन।"
swatantrabharatnews.com