Breaking News: सीरिया में लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद इजरायल ने शुरू की बमबारी
सीरिया ने इजरायली एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया जिसके बाद इजरायल ने पलटवार करते हुए सीरिया के दर्जनभर ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है।
यरुशलम (रायटर)। सीरिया की सीमा में शनिवार को इजरायली एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया गया। विमान के पायलट की जान बच गई है और वह सुरक्षित है। यह विमान ईरानी ड्रोन के संचालन केंद्र को नष्ट करने के मकसद से सीरिया सीमा के भीतर गया था, तभी उस पर एंटी एयरक्राफ्ट गन से फायर हुआ। इसके बाद इजरायल ने पलटकर फिर हमला किया और सीरिया में स्थित दर्जन भर से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर बमबारी की। सीरिया में जिन सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया है उनमें से कई ईरानी ठिकाने हैं, जहां से लड़ाके असद सरकार के समर्थन में लड़ रहे हैं।
इजरायली सेना के प्रवक्ता के अनुसार इजरायल की सीमा में घुसे ईरानी ड्रोन को शनिवार सुबह जब गिराया गया तो पता चला कि उसका संचालन सीरिया से हो रहा था। इसके बाद संचालन केंद्र नष्ट करने के लिए इजरायली विमान सीरिया की सीमा के भीतर घुसा था। हमले से ध्वस्त हुए विमान का मलबा इजरायली सेना ने वीडियो फुटेज में दिखाया है।
(साभार: Multi Media)
संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com