छत्रपति शिवाजी जयंती पर होंगे भव्य आयोजन
बुरहानपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की पहल पर बुरहानपुर में श्री गुरूगोविंदसिंह जी की 350वीं जयंती समारोह के प्रकाश में छत्रपति शिवाजी जयंती पर होंगे भव्य आयोजन होंगें। इस हेतु 10 फरवरी 2018 शनिवार को शाम 5.30 बजे सावित्रीबाई फुले कन्या शाला के पीछे अधिवक्ता ज्ञानेश्वर मोरे जी के पुराने निवास पर कार्यालय का शुभारंभ प. पू. नर्मदागिरी महाराज, प.पू.योगेश चतुर्वेदी, पं.हरिकृष्ण मुखियाजी, पं.ललित कानूनगो, पं.आशीष त्रिवेदी, पं.संदीप भाले एवं पं.बाल्या महाराज सहित आदि महंत, संतों एवं पुजारीगणों द्वारा होगा।
‘‘हिन्दवी स्वराज व खालसा से एक अखंड व समरस भारत‘‘ विषय पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रम आयोजन के साथ बुरहानपुर में छत्रपति षिवाजी की जयंती मनाई जाएगी। इन कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों , व्यवस्थाओं, प्रचार-प्रसार सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा |
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि 18 फरवरी को तिलक हॉल बुरहानपुर में रात्रि 8 बजे से श्री मुकुल कानिटकर का ‘‘हिन्दवी स्वराज व खालसा से एक अखण्ड व समरस भारत‘‘ विषय पर संबोधन होगा। अगले दिन 19 फरवरी को शिवाजी एवं गुरू गोविंदसिंह जी के प्रकाश में शक्ति, भक्ति एवं संस्कृति की सजीव भक्ति शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बुरहानपुर में प्रातः 8 बजे से तथा शाहपुर में सायं 4 बजे से आयोजित होगी। इसके अलावा श्रीमंत योगी महानाट्य का आयोजन 21 फरवरी को सायं 7 बजे शाहपुर के नए बस स्टैंड पर मराठी भाषा में होगा। जबकि 22 फरवरी को यही नाटक सुभाष स्कूल ग्राउंड बुरहानपुर में सायं 7 बजे हिन्दी भाषा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, यातायात व पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्देष संबंधित विभाग को दिए।
भव्य आयोजन को लेकर मार्गदर्षन मंडल भी बनाया गया है। इसमें अधिवक्ता ज्ञानेष्वर मोरे, माधवबिहारी अग्रवाल, भगवतीप्रसाद बागडि़या, रतनलाल हासानंदानी, युवराज महाजन, रामभाउ सोनवणे, दादाराव महाजन, सोमेश्वर मर्चेंट , सुरेश श्रॉफ, ओमप्रकाश शर्मा, गिरीश शाह, मनमोहनसिंह बिंद्रा, काशीनाथ महाजन, गजानन महाजन, प्रभाकर चौधरी, साहेबराव पाटिल, सुखलाल सिरतुरे, रामभाउ दबंगे, मुकेश देवड़ा, साहेबराव कोली, डॉ.काशीनाथ सूर्यवंशी, घनश्यामदास सावले, बसंता चौधरी, वीरेन्द्र जैन, ललित जैन एवं अजयसिंह कीर आदि शामिल है।
श्रीमती चिटनिस ने नागरिकों से कहा कि इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से सभी प्रचार-प्रसार करें और आयोजन में अपना सहयोग दे। उन्होंने सभी से कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध में सुझाव भी मांगे।
swatantrabharatnews.com