कश्मीर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 2 जवान समेत 4 जख्मी
> यह हमला त्राल सेक्टर के बाटागुंड गांव में किया गया। इसमें दो आम नागरिक भी जख्मी हुए हैं।
> पिछले महीने पुलिवामा में CRPF कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। -फाइल
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल सेक्टर के बाटागुंड गांव में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें 2 जवानों समेत चार लोग जख्मी हो गए। इस हमले के बाद इलाको घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। दोनों जवानों की हालात गंभीर है।
दो आम नागिरिक भी जख्मी हुए
- पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी दक्षिण कश्मीर के बाटागुंड इलाके से गुजर रही थी, तभी आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड फेंक दिया। जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और दो आम नागरिक जख्मी हो गए। इस हमले के बाद पुलवामा में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
CRPF कैम्प पर हमले में 5 जवान हुए थे शहीद
- बता दें कि पिछले महीने पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला किया गया था। इसमें सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे और दो आतंकी मारे गए थे।
पहली बार लोकल टेरेरिस्ट बना था फिदायीन
- CRPF के मुताबिक पिछले महीने हुए हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-माहम्मद ने ली थी।
- CRPF के स्पोक्सपर्सन राजेंद्र यादव ने कहा था, "ऐसा पहली बार हुआ है, जब लोकल टेररिस्ट्स ने सुसाइड अटैक को अंजाम दिया।"
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com