योगी सरकार में बड़े प्रशासनिक फेरबदल, लखनऊ ADG-IG समेत 26 IPS ट्रांसफर
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। 26 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं।
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। 26 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के एडीजी राजीव कृष्ण लखनऊ जोन के नए एडीजी और आईजी टेलीकॉम सुजीत पांडेय लखनऊ परिक्षेत्र के नए आईजी बनाए गए हैं। आगे पढ़ें किसका कहां हुआ ट्रांसफर...
- इसी क्रम में आईजी बरेली से एसकेभगत को आईजी अपराध लखनऊ बनाया गया है। विश्वजीत महापात्र एडीजी वाराणसी जोन को एडीजी एसीओ लखनऊ, वेटिंग में चल रहे एडीजी पीवी रामाशास़्त्री को एडीजी वाराणसी जोन बनाया गया है।
- दावा शेरपा एडीजी सीबीसीआईडी लखनऊ को एडीजी गोरखपुर जोन, अभय कुमार प्रसाद एडीजी लखनऊ जोन को आर्थिक पुलिस महानिदेषक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ बनाया गया है।
- वहीं, वेटिंग में रहे पीयूष आनन्द को एडीजी स्थापना उप्र, राजीव कृष्ण एडीजी डॉ. बीआर अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद को एडीजी लखनऊ जोन, डॉ. केएसपी कुमार एडीजी बजट पीएचक्यू इलाहाबाद को एडीजी, पुलिस अकादमी मुरदाबाद और प्रेम प्रकाश एडीजी एवं आईजी मीरजापुर परिक्षेत्र को एडीजी बरेली जोन भेजा गया है।
एडीजी स्तर के इन अफसरों के हुए तबादले
- हरीराम शर्मा एडीजी एवं आईजी कानून एवं व्यवस्था उप्र को एडीजी प्रशासन लखनऊ, सुनील गुप्ता एडीजी एवं आईजी अपराध को अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है।
- विनोद कुमार सिंह आईजी रेलवे लखनऊ को आईजी मुरादाबाद रेंज में तैनात किया गया है।
- वेटिंग में रहे आईजी धु्रवकान्त ठाकुर को आईजी रेंज बरेली परिक्षेत्र, विजय सिंह मीना आईजी लोक शिकायत उप्र लखनऊ से आईजी मीरजापुर परिक्षेत्र, विजय प्रकाश आईजी फैजाबाद परिक्षेत्र को आईजी मुख्यालय और मोहित अग्रवाल आईजी गोरखपुर जोन को आईजी लोक शिकायत लखनऊ भेजा गया गया है।
- इसके अलावा नीलाब्जा चौधरी आईजी-डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र को आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र बनाया गया है।
- ओंकार सिंह डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र को डीआईजी फैजाबाद, ज्ञानेश्वर तिवारी डीआईजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा को डीआईजी पीटीसी सीतापुर, शरद सचान डीआईजी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र, डॉक्टर मनोज तिवारी डीआईजी कार्मिक एडीजी मुख्यालय को डीआईजी चित्रकूटधाम बांदा परिक्षेत्र और केएस इमैनुअल पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र को भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए भेजा गया है।
कौन IG रेंज सुजीत पांडेय ?
- सुजीत पांडे 1994 बैच के आईपीएस हैं। मूल रूप से भागलपुर, बिहार के रहने वाले हैं। इनके पिता बिहार कैडर में आईएएस अफसर रहे हैं।
- इनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना से और उच्च शिक्षा हिंदू कॉलेज दिल्ली से हुई है। इनके परिवार में पत्नी नीता फैशन डिजाइनर, एक बेटी 12वीं में, बेटा 7वीं में है।
- यह सात साल सीबीआई में बड़े पदों पर तैनात रहे। बॉम्बे ब्लास्ट, नंदी ग्राम और दूसरे बम ब्लास्ट केस के अधिकारी रहे। यूपी में 12 से ज्यादा जिलों में संभाली कमान।
- हालही में एसटीएफ के आईजी थे। एक दिन मेरठ के एसएसपी का भी चार्ज रहा था। बता दें, डीजीपी सुलखान सिंह के रहते समय विवाद के बाद सुजीत पांडेय को हटा दिया गया था।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com