बजट 2018: दलित भाईयों, सभी लोग अपनी व्यवस्था खुद करो _______ सतीश चंद्र
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के का.सचिव - समाजसेवी- सतीश चंद्र ने बजट पर प्रतिक्रया देते हुए अपने उदगार कुछ इस प्रकार ब्यक्त किये, आईये देखते हैं उन्ही के शब्दों में...........
बजट 2018: दलित भाईयों सभी लोग अपनी व्यवस्था खुद करो......
और अपने बच्चों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दो, उन्हें पढा सको तो पढाओ, नहीं तो ऐसी विद्या दो जो उनके पूरे जीवन चले।उन्हें अच्छे और बुरे की पहचान करना सिखाए ताकि वह अपने को बचा सके और यह तभी सम्भव है जब आप उन्हें बाबा भीमराव आंबेडकर साहेब के बारे में बताएंगे और बताएगें तब, जब आपको खुद बाबा साहेब के बारे मे पता होगा।
भारत में सारे बजट बेकार है।
जब तक देश के १८ वर्ष के नवयुवक को न्यूनतम वेतन नहीं मिलता और देश का हर बच्चा स्कूल मे नहीं जाता है, बाल श्रम पूरी तरह समाप्त नहीं होता है, सरकारी अस्पतालों मे दवा का व्यापार पूरी तरह बंद नहीं होता है, कानून व्यवस्था नियंत्रित नहीं होती है, तब-तक भारत में सारे बजट बेकार है।
जय भीम!!!
-(सतीश चंद्र)
swatantrabharatnews.com