>>>यूपी पुलिस के स्टार आईपीएस नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पर शेयर की चारा घोटाले से मिली सीख - 'पाप अपने बाप का नहीं होता'.
> 57 एनकाउंटर कर चुके हैं सिकेरा.
>IPS नवनीत सिकेरा ने फॉडर स्कैम के दोषी साबित हुए सजल चक्रवर्ती की हालत पर सहानुभूति जताई है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के बेहतरीन आईपीएस अफसरों में शुमार नवनीत सिकेरा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इन्सपिरेशनल पोस्ट डालते रहते हैं। 31 जनवरी को उन्होंने बिहार के चारा घोटाले पर अपने व्यूज रखे। उन्होंने करप्ट अधिकारियों की आलोचना करने की जगह उनकी बेबसी से सहानुभूति दिखाई। नवनीत सिकेरा ने चारा घोटाले से मिली सीख बताते हुए लिखा- "पाप अपने बाप का नहीं होता ये 24 Jan को रांची कोर्ट में देखने को मिला।"
57 एनकाउंटर कर चुके हैं सिकेरा
- यूपी के पॉपुलर आईपीएस नवनीत सिकेरा ने अपने अब तक के करियर में 57 एनकाउंटर किए हैं। उन्होंने बताया कि रमेश कालिया को दबोचने के लिए उन्होंने एक महीने तक प्लानिंग की थी।
सिकेरा ने चारा घोटाले से ये लिया है सबक
"पाप अपने बाप का नहीं होता ये 24 Jan को रांची कोर्ट में देखने को मिला। ये सजल चक्रवर्ती हैं। कुछ दिन पहले तक झारखंड के चीफ सेक्रेटरी थे, लेकिन चारा घोटाला में इनका भी नाम आ गया और दोषी भी करार हो गए।"
"सोचिए एक हमारे बिहार में दरोगा बन जाता है तो पूरे गांव प्रखंड में उसकी टशन हो जाती है। बड़े-बड़े लोग झुक के हाय-हेलो करते हैं।"
"सजल चक्रवर्ती तो मुख्य सचिव थे दिन में ना जाने कितने IAS/IPS पैर छूते होंगे लेकिन आज इनकी बेबसी देख कर दिल रो गया।"
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com