26 फरवरी 2018 को नयी दिल्ली के संसद मार्ग पर धरना - बड़ी सांख्य में लोग होंगे शामिल - लोगों ने किया दिल्ली कूच.
रघु ठाकुर के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा 26 फरवरी 2018- सोमवार को दिल्ली में एक-दिवसीय धरना.
5 वर्षों से लगातार जारी है धरना.
25 फरवरी को दिल्ली के लिए कूच कर रहे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी लो•स•पा• और अन्य दलों के हजारों कार्यकर्ता.
सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार दिल्ली, बुंदेलखंड, ग्वालियर, ललितपुर सहित कई स्थानों से आम लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ -साथ अन्य राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने भी भारी संख्या में इस धरने में शामिल होने का संकल्प लिया है और काफी संख्या में लोग दिल्ली के लिए कुछ कर चुके हैं.
मोर्चे की सरकार से निम्न मांगें हैं --
1. ललितपुर- सागर, छिंदवाड़ा- खजुराहो, सागर- भोपाल, झाँसी, शिवपुरी, श्योपुर, ललितपुर, गुना. चन्देरी सागर रहली जबलपुर भिंड से उरई होकर बाँदा आदि रेल लाइनों का काम शुरू हो।
2. डॉ हरिसिंह गौर एवम मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिया जाय।
3- बुन्देलखण्ड पर्यटन पथ, बुन्देलखण्ड रेल कारपोरेशन, बुन्देलखण्ड सिंचाई विकास निगम, सागर तालाब पर फ्लाई ओवर व तालाब की सफाई सागर से दक्षिण से जोड़ने को रेल आदि सुविधाओं को लेकर यह धरना होगा।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने देश की जनता का आह्वाहन किया है कि, आइये धरने में शामिल होकर बुंदेलखंडवासियों की मांगो को माँगों को बल दें।
swatantrabharatnews.com