काबुल हमला: ट्रंप की तालिबान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग
ट्रंप ने काबुल हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘अब सभी देशों को तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काबुल हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान का जिक्र करते हुए अन्य देशों से तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की है.
शनिवार को तालिबान ने काबुल के दूतावासों वाले इलाके में विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस में बम धमाका किया था. इस आतंकवादी हमले में 100 लोग मारे गए थे जबकि 158 अन्य घायल हो गए. युद्ध और हिंसा प्रभावित अफगानिस्तान में हाल के वर्षों में हुआ सबसे बड़ा हमला है.
ट्रंप ने कहा, ‘अब सभी देशों को तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं शनिवार को काबुल में हुए घृणित कार बम हमले की निंदा करता हूं कि जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. यह क्रूर हमला हमारे और हमारे अफगान साझेदारों के संकल्प को मजबूत करता है.’
संपादक - स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com