उत्तर प्रदेश के कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा को राज्यपाल राम नाईक ने यूपी का कलंक बताया
> कासगंज की सांप्रदायिक हिंसा को राज्यपाल राम नाईक ने यूपी का कलंक बताया ....
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा प्रदेश के राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के लिए कलंक बताया है। उन्होंने कहा कि जो कासगंज में हुआ है वो किसी को भी शोभादायक नहीं है। वहां जो घटा है वो यूपी के लिए कलंक के रूप में है, सरकार उसकी जांच कर रही है। सरकार ऐसे कमद उठाए कि फिर से ऐसा नहीं हो। राज्यपाल का बयान ऐसे समय में आया है जब लगातार तीन दिन तक कासगंज में माहौल तनावपूर्ण रहा और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं, हालाकि आज माहौल कुछ शांतिपूर्ण है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालने की वजह से भड़की हिंसा के बाद चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार को चंदन का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, इससे पहले उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। चंदन की मौत के बाद परिजनों ने सांसद और विधायकों के सामने कई मांग रखी। उन्होंने मांग की है कि उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिलाया जाए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना में मृत युवक चंदन गुप्ता के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
चंदन गुप्ता की मौत के बाद लगातार उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग उठ रही है, तमाम हिंदू संगठन प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं साथ ही श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुरादाबाद में भी अखिल भारतीय परिषद और विश्व हिन्दू महिला विंग के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाल कर सरकार से चंदन गुप्ता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है और ऐसा ना करने पर प्रदर्शन की चोतावनी दी है। मेरठ में बजरंग दल और विहिप ने मृतकों को श्रदांजलि दी और मृतक के परिवार को 2 करोड़ रूपए व सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
(साभार:-One India/ Multi Media)
संपादक - स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com