आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को उनके जन्म दिवस पर शत् शत् नमन। तुम हमें खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे___नेता जी
> नेता जी ने कहा था, "तुम हमें खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे"।
> सुभाष चन्द्र बोस नेता जी ने ही सबसे पहले गांधोजी को राष्ट्रपिता कहा था, जिसे देश ने स्वीकृति दी।
> आज की त्रासदी यह है कि हम देश से सब लेना चाहते हैं पर देश को देना कुछ नहीं चाहते। आइये, "आज नेता जी की स्मृति में संकल्प लें कि, हम अपने देश को अपनी क्षमता के अनुसार देने का संकल्प लें"। नेता जी अमर रहें। ____ रघु ठाकुर
> आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को उनके जन्म दिवस पर शत् शत् नमन।__ स्वतंत्र भारत न्यूज़
आज नेता जी - सुभाषचन्द्र बोस की जन्म दिवस देश और विदेश में धूम-धाम से मनाया गया. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी - लखनऊ में और विशेष रूप से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी नेता जी का जन्म दिवस मनाया गया.
नेता जी के जन्म दिवस पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक - महान समाजवादी चिंतक व् विचारक- रघु ठाकुर ने कहा कि,"आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस है।" नेता जी ने कहा था, "तुम हमें खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे।" सुभाष चन्द्र बोस नेता जी ने ही सबसे पहले गांधोजी को राष्ट्रपिता कहा था, जिसे देश ने स्वीकृति दी।
नेता जी की आजाद हिन्द सेना के मुखिया अल्पसंख्यक समुदाय से थे और यह नेता जी की धर्मनिरपेक्षता तथा समूचे देश को गुलामी के विरुद्ध संघर्ष में शरीक करने की दृष्टि थी। संकीर्ण या सत्ता स्वार्थ का चश्मा लगाए लोगों को नेता जी के ओर गाँधी जी के रिश्तों का मर्म समझ नहीं आता।
आज नेता जी को सलाम करते हुए उस जज्बे को देश को समझना होगा जिसे उन्होंने खून शब्द में समाहित किया था।राष्ट व नागरिकों का दायित्व लोकतन्त्र को सुन्दर बनाने के लिये कुर्बानी देने का है।
रघुठाकुर ने कहा कि, आज की त्रासदी यह है कि हम देश से सब लेना चाहते हैं पर देश को देना कुछ नहीं चाहते।आइये आज नेता जी की स्मृति में संकल्प लें कि हम अपने देश को अपनी क्षमता के अनुसार अपना योगदान देने का संकल्प लें। नेता जी अमर रहें।
इस अवसर पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, सचिव- सतीश चंद्र, जिला अध्यक्ष - अरुण कुमार तिवारी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये और संकल्प लिया कि, " हम देश के लिए स्वयं को समर्पित करते हुए देश को यथा संभव अपना योगदान देंगे".
नेता जी अमर रहें।
swatantrabharatnews.com