मुख्यमंत्री ने जनपद चन्दौली के शहीद बी0एस0एफ0 जवान - चन्दन कुमार राय को किया नमन - परिजनों को 20 लाख रु0 सहायता
पाक की गोलाबारी में सीमा पर देश की रक्षा करते हुए जवान चंदन राय शहीद
मुख्यमंत्री ने जनपद चन्दौली के शहीद बी0एस0एफ0 जवान - चन्दन कुमार राय को नमन करते हुए उनके परिजनों को 20 लाख रु0 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री श्री जय प्रताप निषाद शहीद के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद चन्दौली के शहीद बी0एस0एफ0 जवान श्री चन्दन कुमार राय को नमन करते हुए उनके परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शहीद श्री चन्दन कुमार राय अविवाहित थे। इसके दृष्टिगत उनके परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री श्री जय प्रताप निषाद जनपद चन्दौली में शहीद के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री जी की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे।
आप को हम बताते चलें कि, हमारा पड़ोसी देश यानी की पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है.वह रोज सीज फायर का उल्लंघन करता है.जिसमें हमारे जवान शहीद हो जाते है लेकिन पाकिस्तान को भी मुहतोड़ जवाब देते है.अभी कुछ दिनों पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को खूब खरी खरी सुनाई थी यह भी कहा था कि पाकिस्तान अगर नही सुधरा तो उसको दी जाने वाली मदद राशि को रोक दिया जाएगा.लेकिन बावजूद उसके पाकिस्तान सुधरने का नाम नही ले रहा है.पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए पुंछ के राजौरी में पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलीबारी की जिसमें सीमा पर देश की रक्षा करते हुए जवान चंदन राय शहीद हो गए.
swatantrabharatnews.com