भारतीय रेलवे गोदाम श्रमिक संगठन का महा अधिवेशन - जरूरत पड़ी तो PAK को फिर घर में घुसकर मारेंगे, भारत दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल है: राजनाथ
> भारतीय रेलवे गोदाम श्रमिक संगठन के महा अधिवेशन में शिरकत करने लखनऊ आए राजनाथ सिंह ने कहा, "कि दुनियाभर में भारत का कभी सिर नहीं झुकेगा."
> *राजनाथ सिंह ने कहा कि मजदूरों की वकालत खुद करूंगा.
>*क्या राजनाथ सिंह रेल कर्मचारिओं की वकालत करेंगे, यदि यह सच है तो, उत्तर रेलवे के DRM - सतीश कुमार ऐसे भ्रष्ट अधिकारिओं के विरुद्ध नियमानुकूल कार्यवाही अविलम्ब प्रारम्भ कराएं....
**रेल कर्मचारिओं के मामले में सेन्ट्रल लेबर ट्रिब्यूनल व माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं, कर्मचारिओं के रिटायरमेंट के बाद 01वर्ष से अधिक की लंबित चार्ज-शीट को समाप्त कराएं तथा कर्मचारिओं के Retiral Dues का भुगतान कराएं. ___ एस. एन. श्रीवास्तव, महामंत्री - रेल सेवक संघ
लखनऊ. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि हम पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान इस बात को नहीं मानता है। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया के ताकतवर देश के रूप में जाना जाता है। हमारे बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर बदला लिया। आगे भी जरूरत पड़ी तो फिर घुसकर दुश्मन को मार सकता हैं।
'भारत का सिर नहीं झुकने देंगे'
- राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनियाभर में भारत का कभी सिर नहीं झुकेगा। उसकी छवि एक मजबूत देश के रूप में बन चुकी है।"
- गृहमंत्री यहां भारतीय रेलवे गोदाम श्रमिक संगठन के प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे।
'PAK अच्छे रिश्ते रखना नहीं चाहता'
- सीमापार से आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने पर राजनाथ ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि पड़ेसियों से रिश्ते अच्छे होने चाहिए। हम पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान इस बात को नहीं मानता है।"
मजदूरों की वकालत खुद करूंगा
- गृहमंत्री ने कहा कि पसीना बहाने वालों में परमात्मा निवास करता है। दाता और भाग्यविधाता देश के मजदूर हैं। 63 फीसदी रेलवे की आमदनी में मजदूरों का बड़ा हिस्सा है। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है। बढ़ती अर्थव्यवस्था का आधार पसीना बहाने वाले हैं।
- राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 हज़ार से ज्यादा मालवाहक डिब्बे जोड़े जाएंगे। 5 लाख करोड़ रुपए का रेलवे में इन्वेस्टमें होगा। उन्होंने कहा कि वह रेल मजदूरों की खुद वकालत करेंगे।
'भारत का सिर नहीं झुकने देंगे'
- राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनियाभर में भारत का कभी सिर नहीं झुकेगा। उसकी छवि एक मजबूत देश के रूप में बन चुकी है।"
- गृहमंत्री यहां भारतीय रेलवे गोदाम श्रमिक संगठन के प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे।
'PAK अच्छे रिश्ते रखना नहीं चाहता'
- सीमापार से आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने पर राजनाथ ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि पड़ेसियों से रिश्ते अच्छे होने चाहिए। हम पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान इस बात को नहीं मानता है।"
मजदूरों की वकालत खुद करूंगा
- गृहमंत्री ने कहा कि पसीना बहाने वालों में परमात्मा निवास करता है। दाता और भाग्यविधाता देश के मजदूर हैं। 63 फीसदी रेलवे की आमदनी में मजदूरों का बड़ा हिस्सा है। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है। बढ़ती अर्थव्यवस्था का आधार पसीना बहाने वाले हैं।
- राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 हज़ार से ज्यादा मालवाहक डिब्बे जोड़े जाएंगे। 5 लाख करोड़ रुपए का रेलवे में इन्वेस्टमें होगा। उन्होंने कहा कि वह रेल मजदूरों की खुद वकालत करेंगे।
इस पर टिप्पड़ी करते हुए रेल सेवक संघ के महामंत्री - एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, राजनाथ सिंह यदि रेल मज़दूरों की खुद वकालत करने की बात करते हैं, तो सबसे पहले रेल कर्मचारिओं के मामले में सेन्ट्रल लेबर ट्रिब्यूनल से लेकर माननीय उच्च न्यायालय तक के आदेशों का अनुपालन कराएं तथा लेबर ट्रिब्यूनल के आदेशों पर अपील के लिए कोई मापदंड निर्धारित कराएं, और रेल मंत्रालय द्वारा पिछले हफ्ते जारी 10 प्रतिशत रेल कर्मचारिओं की और कटौती के आदेश को वापस कराकर रेलवे में रेल की अधोसंरचना के अनुपात में रिक्त लगभग 20 लाख कर्मचारिओं की अविलम्ब भर्ती कराकर रेल में सुरक्षित यातायात मुहैया कराकर रेल को देश की जीवन रेखा बने रहने देने का प्रयास करें.
यूनियन के महामंत्री- श्रीवास्तव ने कहा कि, "रेल मंत्रालय ने अभी पिछले हफ्ते ही तीन गुना उत्पादन बढ़ाने तथा 10 प्रतिशत और रेल कर्मचारिओं की कटौती का फरमान जारी किया है तथा विशेषकर लखनऊ में पदस्थापित रेलवे अधिकारी तो सेंट्रल लेबर ट्रिब्यूनल की कौन कहे, वे माननीय उच्च न्यायालय तक के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं तथा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. ईमानदार कर्मचारिओं के शोषड़ की स्थित यह है कि, रिटायरमेंट के समय विजिलेंस के नाम पर चार्जशीट देकर रिटायरमेंट के 5-5 , 6-6 साल तक जांच के नाम पर उसके Retiral Dues रोक कर शोषण कर रहे हैं. असली मज़दूर मुकदमा लड़ रहा है और फ़र्ज़ी नौकरी लेकर स्टेशन मास्टर तक की पदोन्नति ले रहे हैं, जिसमें उत्तर रेलवे के DRM - सतीश कुमार अव्वल हैं.
क्या राजनाथ सिंह रेल कर्मचारिओं की वकालत करेंगे, यदि यह सच है तो उत्तर रेलवे के DRM - सतीश कुमार ऐसे भ्रष्ट अधिकारिओं के विरुद्ध नियमानुकूल कार्यवाही अविलम्ब प्रारम्भ कराएं.
यूनियन के महामंत्री- श्रीवास्तव ने कहा कि, "रेल मंत्रालय ने अभी पिछले हफ्ते ही तीन गुना उत्पादन बढ़ाने तथा 10 प्रतिशत और रेल कर्मचारिओं की कटौती का फरमान जारी किया है तथा विशेषकर लखनऊ में पदस्थापित रेलवे अधिकारी तो सेंट्रल लेबर ट्रिब्यूनल की कौन कहे, वे माननीय उच्च न्यायालय तक के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं तथा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. ईमानदार कर्मचारिओं के शोषड़ की स्थित यह है कि, रिटायरमेंट के समय विजिलेंस के नाम पर चार्जशीट देकर रिटायरमेंट के 5-5 , 6-6 साल तक जांच के नाम पर उसके Retiral Dues रोक कर शोषण कर रहे हैं. असली मज़दूर मुकदमा लड़ रहा है और फ़र्ज़ी नौकरी लेकर स्टेशन मास्टर तक की पदोन्नति ले रहे हैं, जिसमें उत्तर रेलवे के DRM - सतीश कुमार अव्वल हैं.
क्या राजनाथ सिंह रेल कर्मचारिओं की वकालत करेंगे, यदि यह सच है तो उत्तर रेलवे के DRM - सतीश कुमार ऐसे भ्रष्ट अधिकारिओं के विरुद्ध नियमानुकूल कार्यवाही अविलम्ब प्रारम्भ कराएं.
(साभार - भाष्कर और स्वतंत्र भारत न्यूज़ द्वारा एडिटेड)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com