आदर्श गौरव और शनाया कपूर देंगे वैलेंटाइन पर ‘डेट फ्राइट’
मुंबई (अनिल 'बेदाग'): वैलेंटाइन वीक 2026 इस बार सिर्फ गुलाब और मोहब्बत तक सीमित नहीं रहने वाला। निर्देशक बेजय नांबियार की सर्वाइवल थ्रिलर ‘तू या मैं’ रोमांस में डर का तगड़ा तड़का लगाने आ रही है। फिल्म में आदर्श गौरव और शनाया कपूर पहली बार एक साथ नज़र आएंगे, जहां उनकी मुलाकात एक आम डेट से नहीं, बल्कि जानलेवा हालात से होती है।
टीज़र में दो कंटेंट क्रिएटर्स की कहानी दिखाई गई है, जो अपने-अपने मकसद के साथ एक एडवेंचर पर निकलते हैं। शुरुआत हल्की-फुल्की और मज़ेदार लगती है, लेकिन जंगल और पानी के बीच मगरमच्छ का सामना कहानी को खौफनाक मोड़ पर ले जाता है। यहां प्यार, भरोसा और सर्वाइवल एक-दूसरे से टकराते हैं। आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी। बेजय नांबियार की अपकमिंग सर्वाइवल थ्रिलर ‘तू या मैं’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जो यह साफ संकेत देता है कि इस बार प्यार के साथ डर भी बराबर का हिस्सा होगा।
*****






10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)