हज सब्सिडी खत्म: बेधड़क हिंदुत्व के एजेंडे पर चल रही है बीजेपी
*हज सब्सिडी पर सियासी उठापटक के बीच सरकार ने अपने कोर वोटर को खुश करने वाला कदम उठाया.
मोदी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आखिरकार इस बात का ऐलान कर दिया जिसकी चर्चा लंबे वक्त से चल रही थी. अब सरकार हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की हवाई यात्रा पर सब्सिडी नहीं देगी.
सरकार का दावा है इससे बचने वाली भारी-भरकम राशि को मुस्लिम तबके की महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा पर खर्च कर दिया जाएगा. नकवी के मुताबिक, 700 करोड़ रुपए की राशि हज सब्सिडी के तौर पर अबतक दी जाती रही है. लेकिन, अब यह राशि सरकार के खजाने में ही रह जाएगी, जिसका इस्तेमाल मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत 2012 में ही स्पष्ट आदेश देते हुए अगले दस साल के अंदर चरणबद्ध तरीके से हज सब्सिडी खत्म करने को कहा था. लेकिन, 2022 के चार साल पहले ही केंद्र सरकार ने सब्सिडी का पूरी तरह से खात्मा करने का ऐलान कर दिया है.
(साभार:-फर्स्ट पोस्ट)
संपादक - स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com