जेड श्रेणी प्राप्त तोगड़िया की गुमशुदगी पर उठाया बड़ा सवाल, जांच की मांग____ रघु ठाकुर
> अगर तोगडिया ने कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिये यह नाटक किया है तो अदालत को इसका संज्ञान लेकर उनकी जमानत रद्द करना चाहिये< __ रघु ठाकुर
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर ने जेड सुरक्षा प्राप्त विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया की गुमशुदगी पर आशंका ब्यक्त की कि, विश्व हिन्दू परिषद् के नेता- प्रवीण तोगड़िया को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है और यह कैसे संभव है कि सुरक्षा कर्मी उनको बेहोश छोड कर भाग जाये। इस बात की गहन जांच होना चाहिए।
रघु ठाकुर ने इस पर गंभीर सवाल उठाये क़ि________
1. क्या सुरक्षा कर्मी उन्हे बेहोश हालात मे छोड कर भागे ?-
अगर यह कर्तव्य हीनता उन्होने की है तो उन पर कार्यवाही हो।
2. अगर तोगडिया ने कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिये यह नाटक किया है
तो अदालत को इसका संज्ञान लेकर उनकी जमानत रद्द करना चाहिये ।
और
समाज मे तनाव फैलाने वाले या ऐसे भाषण करने वाले द्वैष मानसिकता वालो को किसी भी प्रकार की सुरक्षा नही देना चाहिये।
जिनसे समाज असुरक्षित है, उन्हें सुरक्षा की क्या जरूरत।