मैक ने लॉन्च किए ‘करियर एक्स’ और 'क्रिएटर एक्स'
इंडस्ट्री के साथ पढ़ाई का अनोखा मेल: मैक का फ्यूचर-रेडी एजुकेशन मॉडल
मुंबई (अनिल 'बेदाग'): भारत में क्रिएटिव एजुकेशन को नई दिशा देते हुए मैक (माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड क्रिएटिविटी) ने अपने छात्रों के लिए दो बेहद खास, इंडस्ट्री-कोलैबोरेटेड एकेडमिक प्रोग्राम्स—करियर एक्स और क्रिएटर एक्स—लॉन्च किए हैं। एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और डिजिटल कंटेंट जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये प्रोग्राम्स छात्रों को फ्यूचर-रेडी स्किल्स से लैस करने का वादा करते हैं।
इन मल्टी-लेवल और लेयर्ड लर्निंग प्रोग्राम्स में फाउंडेशनल नॉलेज, स्पेशलाइज़ेशन और एडवांस्ड करियर पाथवे का संतुलित संगम देखने को मिलता है। खास बात यह है कि मैक ने 13 से अधिक प्रतिष्ठित इंडस्ट्री नॉलेज पार्टनर्स और ग्लोबल ब्रांड कैनन के साथ मिलकर इन कोर्सेस को डिजाइन किया है, जिससे छात्रों को रियल-वर्ल्ड वर्कफ़्लो का व्यावहारिक अनुभव मिल सके।
एप्टेक लिमिटेड के चीफ बिज़नेस ऑफिसर संदीप वेलिंग कहते हैं, “आज की इंडस्ट्री ऐसे क्रिएटर्स चाहती है जो तकनीकी रूप से मजबूत हों और पहले दिन से योगदान दे सकें। करियर एक्स और क्रिएटर एक्स इसी सोच का परिणाम हैं।” वहीं, एप्टेक के ईवीपी अबीर आइच का मानना है, “मैक के सिल्वर जुबली वर्ष में ये नए लर्निंग पाथवेज़ भारत में क्रिएटिव एजुकेशन के भविष्य को नई परिभाषा देते हैं।”
करियर एक्स जहां छात्रों को हाई-ग्रोथ जॉब्स के लिए तैयार करता है, वहीं क्रिएटर एक्स उभरते स्टोरीटेलर्स को आत्मनिर्भर और प्रोडक्शन-रेडी क्रिएटर्स बनने का मंच देता है—यही मैक की असली ताकत है।
*****


.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)