पाक महिला ने कहा 'मां', सुषमा ने दिया वीजा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)नई दिल्लीपिछले काफी दिनों से इलाज के लिए भारत आने की कोशिश में जुटी पाकिस्तान की एक कैंसर पीड़ित महिला को आखिरकार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मेडिकल वीजा देने का फैसला किया है। फैजा तनवीर नाम की इस पाकिस्तानी महिला ने ट्विटर पर सुषमा को अपनी मां जैसा बताते हुए भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और वीजा देने की गुहार लगाई। जवाब में सुषमा ने बधाई स्वीकार करते हुए फैजा को मेडिकल वीजा देने का ऐलान किया। फैजा के मामले को लेकर पिछले महीने सुषमा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज को खूब खरी-खोटी भी भी सुनाई थी।मुंह के कैंसर से पीड़ित फैजा ने रविवार शाम अपने ट्वीट में सुषमा को संबोधित करते हुए लिखा, 'मैम आप मेरे लिए मां ही हैं, प्लीज मैम मुझे मेडिकल वीजा दे दें, इस 70वीं आजादी के साल की खुशी में मेरी मदद कर दें धन्यवाद।' इसके बाद रात करीब 11 बजे सुषमा ने फैजा को मेडिकल वीजा दिए जाने के फैसले की जानकारी ट्विटर पर ही दी। उन्होंने लिखा, 'भारत के स्वतंत्रता दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम आपको भारत में इलाज के लिए वीजा दे रहे हैं।'Thanks for your greetings on India's Independence day. We are giving you the visa for your treatment in India. https://t.co/jThT2KayoZ— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 1502645285000बता दें कि फैजा ने पहले भी वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन इसके लिए सभी नियमों का पालन नहीं किया गया था, इसीलिए भारतीय दूतावास ने फैजा का आवेदन खारिज कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने इस मामले को जोर-शोर से उछाला और भारत पर अमानवीय होने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में पिछले महीने सुषमा ने इस पूरे मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'मैं समझ नहीं पा रही हूं कि अपने ही देश के नागरिकों के मेडिकल वीजा के लिए अपनी अनुशंसा देने में सरताज अजीज हिचक क्यों रहे हैं।'पढ़ें: सुषमा ने सरताज अजीज पर दागे ट्वीट, सुनाई खूब खरी-खोटीफैजा पिछले काफी वक्त से इलाज के लिए भारत आने की कोशिश में लगी हुई थीं। मुंह के बेहद गंभीर ट्यूमर से ग्रस्त फैजा गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल में अपना इलाज करवाना चाहती हैं, जिसका रास्ता अब साफ हो चुका है।Let's block ads! (Why?)