मुंबई: कमला मिल्स अग्निकांड में खुलासा, पब में हुक्कों की वजह से लगी थी आग....
मुंबई के कमला मिल्स स्थित पब में हुक्कों की वजह से आग लगी थी. कमला मिल्स आग्निकांड पर आई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से आग लगी थी. रिपोर्ट में दोनों पब में नियमों की धज्जियां उड़ाने की भी बात सामने आई है.
वहीं, मुंबई पुलिस ने कमला मिल्स अग्निकांड के आरोपियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने ऐलान किया है. इस घटना के बाद से पब मालिक कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिषेक फरार चल रहे हैं. मालूम हो कि गुरुवार रात को मुंबई के कमला मिल्स के पब में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी.
इसके बाद पुलिस ने लोअर परेल स्थित पब ‘1 एबव’ के सह-मालिक हितेश सांघवी और जिगर सांघवी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. पुलिस ने इस मामले में सांघवी बंधुओं, एक अन्य सह-मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज कर रखा है.
इसके बाद बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल का दौरा किया था. इसके साथ ही फडणवीस ने बीएमसी कमिश्नर को मामले की जांच के आदेश दिए गए थे. उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार रेस्तरां मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही थी.
फडणवीस ने कहा था कि अगर मामले में बीएमसी की लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उधर, इस घटना के बाद बीएमसी ने अभियान चलाकर 314 स्थानों पर अवैध ढांचों को गिरा दिया था और सात होटल सील कर दिया था.
(साभार:- आज-तक)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com