लखनऊ,.दिनदहाड़े लुटेरों का ज्वेलरी शॉप पर धावा, चंद मिनट में यूं लूटे हीरे...
> अलीगंज के सेक्टर जी में किशोर ज्वैलर्स में 15 लाख की लूट...
लखनऊ. एक बार फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े अलीगंज के पुरनिया चौकी के पास में स्थित किशोर ज्वेलरी शॉप में धावा बोलकर लाखों की लूटपाट की और कर्मचारियों को धमकाते हुए भाग गए। घटना दोपहर 3 :20 की बताई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह लूटपाट काफी बड़ी है मगर दुकानदार ने सिर्फ 15 की लूट होने की पुलिस को जानकारी दी है।
पूरा मामला...
-सर्राफा कारोबारी सचिन रस्तोगी ने बताया, वह दोपहर में भाई के साथ 3:10 मिनट पर लंच करने दुकान के ऊपरी हिस्से में गए थे। दूकान पर नौकर विशाल मौजूद था।
-बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और नौकर पर तमंचा लगाकर लूटपाट करने लगे। दो बदमाश दुकान के बाहर थे, विरोध करने पर नौकर को मारा पीटा भी। सोने-चांदी हीरे से भरे डिब्बे ले गए
सोने-चांदी हीरे से भरे डिब्बे ले गए
-अलीगंज सेक्टर जी निवासी निवासी सचिन रस्तोगी और उनके भाई विपिन रस्तोगी की किशोर ज्वेलर्स नाम से घर के नीचे ही दूकान हैं।
-एक साल पहले उन्होंने यह दूकान खोली थी, दोनों भाई दुकान संभालते हैं एक नौकर विशाल हैं।
-सचिन रस्तोगी बताते हैं कि रोज की तरह आज भी हमने दूकान खोली थी,दोपहर करीब 3 :30 की बताई जा रही हैं।
-दुकानदार सचिन रस्तोगी ने बताया, वह दोपहर में अपने भाई के साथ लंच करने दुकान के ऊपर गए हुए थे। दूकान पर नौकर विशाल ही मौजूद था।
-तब ही बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और एक से ज्यादा दो बदमाश दूकान के बाहर मौजूद थे।
असलहे लिए बदमाशों के मुंह ढके थे
-सचिन का कहना कि, उनके नौकर ने बताया कि दुकान में घुसे बदमाश के हाथ में असलहे थे और मुँह ढके हुए थे।
-आते ही एक ने तमंचा लगा दिया औअर दूसरे ने नौकर को एक तमाचा मारा, नौकर से कहां रखा है जेवरात।
-तब तक तीसरे बदमाश काउंटर के अंदर घुस गया कर दराज में रखे डिब्बे निकालने लगा और बैग में रखा।
-तीनों बदमाश ने सोने-चांदी और हीरे के नेकलेस के डिब्बे लेकर फरार हो गए।
10 मीटर पहुंचते ही गिर गए बदमाश, सीसीटीवी में हुई कैद
- लूटपाट क दूकान से भागने लगे और 10 मीटर दूर पहुंचते ही उनकी बाइक लड़ गई।
-जिससे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश गिर गए और हाथ में लुटे हुए जेवरात गिर पड़े, तब तक दूसरी बाइकों पर सवार बदमाश आ गए।
-वह गिरे हुए जेवरात को उठाकर वह से फरा हो गए, इसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
-पूरी घटना दूकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं, पुलिस ने घायल नौकर इलाज के भेज दिया हैं, मामले की जाँच में जुट गई हैं।
रेकी हुई, बादमाश को जल्द पकड़े जाएंगे
-लूटपाट की सूचना मिलते ही हमेशा की तरह एएसपी ट्रांस गोमती, सीओ अलीगंज मौके पर पहुंचे।
-एसएसपी दीपक कुमार और आईजी रेंज जय नारायण सिंह भी मौके पर पहुंच गए ।
-दूकान मालिक सचिन का कहना हैं, 15 लाख की जूलरी बदमाश ले गए, किसी ने रेकी हैं जैसी हम दोनों भाई खाना खाने गए तुरंत बदमाशों ने लूटपाट की हैं। मगर सूत्रों का कहना है कि यह लूटपाट ज्यादा बड़ी है।
- आईजी (रेंज) जय नारायण सिंह का कहना हैं कि, लूटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गयी है।
-उन्होंने कहां तीन बदमाश दूकान में आए थे दो बदमाश दूकान के बाहर मौजूद थे, घटना में किसी करीबी ने रेकी की हैं।
-एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों का हुलिया पूछा गया है, उसके आधार पर संदिग्ध लोगों को उठाया जा रहा है।
-जल्द ही वारदात का पर्दाफाश होगा, अपराधियों का स्केच भी बनाया जा रहा है।
(साभार:- भास्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com