
उत्तर प्रदेश: नवागंतुक बीईओ से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की शिष्टाचार भेंट, पुष्पगुच्छ सौंप किया स्वागत
जालौन, 8 जुलाई 2025: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई जालौन के प्रतिनिधिमंडल ने बीआरसी भिटारा में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक व नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार के संयुक्त नेतृत्व व प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञानप्रकाश अवस्थी के साथ शिष्टाचार भेंट की व पुष्पगुच्छ सौंपकर उनका स्वागत किया।
ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक ने कहा कि, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ "राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज" के ध्येय को लेकर काम करने वाला संगठन है।
ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार ने कहा कि, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रयास रहता है कि वो शिक्षकों की सदस्यों तक स्वयं पहुंचकर उन्हें शीघ्रता से निस्तारित कराए जिससे शिक्षक अपने मूल दायित्व का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से कर सकें।
प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि, शिक्षा के उत्थान के लिए खंड शिक्षा अधिकारी और संगठन को साझा प्रयास करना चाहिए ताकि शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं को समझा जा सके और उनका समाधान किया जा सके।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को आश्वासन दिया गया है कि, ब्लॉक में शिक्षकों की आने वाली समस्याओं का समयबद्ध निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में नगर कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति, नगर कार्यकारी अध्यक्ष देवीचरण प्रजापति, उपाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुराग याज्ञिक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
*****