
रेल सेवक संघ ने भारत सरकार द्वारा सांसदों के वेतन में 25% की स्वतः बृद्धि और कर्मचारियों के 01.01.2025 से DA /DR में 3% की कटौती कर 5% के स्थान पर 2% की बृद्धि को आर्थिक लूट बताया
सांसदों के वेतन में 25% की स्वतः बृद्धि और कर्मचारियों के 01.01.2025 से DA/DR में 3% की कटौती कर 5% के स्थान पर 2% की बृद्धि को आर्थिक लूट बताया: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, महामंत्री - रेल सेवक संघ
लखनऊ: रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने महंगाई भत्ते (DA) / महंगाई राहत (DR) में 5% के स्थान पर 2% की बृद्धि की कड़ी निंदा करते हुए इसे भारत सरकार द्वारा आर्थिक लूट बताया है!
उन्होंने कहा कि, भारत सरकार आर्थिक लुटेरी बन गयी है तथा महंगाई के कारण गरीब कर्मचारियों के वेतन पर दिनांक 01.01.2025 से मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) / महंगाई राहत (DR) में 5% के स्थान पर 2% की बृद्धि कर उनके और उनके परिवार से निवाला भी छीन रही है ! यह भारत सरकार द्वारा आर्थिक लूट है!
एक तरफ भारत सरकार सांसदों के वेतन में 25% की स्वतः बृद्धि करती है और दूसरी तरफ कर्मचारियों के 18 माह के बकाये DA /DR का भुगतान करना तो दूर, कर्मचारियों के 01.01.2025 से महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 3% की कटौती कर 5% के स्थान पर 2% की बृद्धि कर आर्थिक रूप से उनके DA /DR की लूट कर रही है जिसकी रेल सेवक संघ घोर निंदा करती है और मांग करती है कि,18 माह के बकाये DA /DR का अविलम्ब भुगतान सुनिश्चित करते हुए कर्मचारियों के 01.01.2025 से महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 5% के बृद्धि के आदेश जारी किया जाय !
ज्ञातव्य हो कि, आज प्रधानमंत्री - नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 01.01.2025 से केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) की 5% के स्थान पर महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक 2 प्रतिशत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है, ताकि महंगाई की भरपाई की जा सके।
रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने अपने ऑफिसियल ट्विटर (X) पर भी बिरोध दर्ज़ किया:
महंगाई भत्ते (DA) / महंगाई राहत (DR) में 5% के स्थान पर 2% की बृद्धि भारत सरकार द्वारा आर्थिक लूट है!
— RAIL SEWAK SANGH (REG.)- TRADE UNION OF 'WORKMAN'. (@railsewaksangh) March 28, 2025
सांसदों के वेतन में 25% की स्वतः बृद्धि और कर्मचारियों के 01.01.2025 से DA/DR में 3% की कटौती कर 5% के स्थान पर 2% की बृद्धि की RSS घोर निंदा करता है : सच्चिदानन्द श्रीवास्तव pic.twitter.com/s6V43CPqOO
*****