गुजरात में कोई नहीं हारा सिर्फ जनता हारी है।__ ___ रघु ठाकुर - * मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का नाम ___ सूत्र
गुजरात चुनाव के मुद्दे थे गाली बनाम महागाली।
जातिगत आधार पर दो मुख्य मंत्री बनाये जाने की संभावना - विजय रूपाणी का नाम पुनः मुख्य मंत्री के रूप में सबसे आगे ___ सूत्र
गुजरात चुनाव पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक - महान समाजवादी चिंतक व विचारक - रघु ठाकुर ने हमारे रिपोर्टर से गुजरात और हिमांचल चुनाव पर हुयी परिचर्चा में कहा कि, "गुजरात चुनाव में यदि कोई हारा है तो, केवल गुजरात कि जनता हारी है".
भा. ज. पा. विधायक दल की बैठक में विजय रूपाणी को दल के नेता के रुप में चुन लिया गया है. परन्तु सूत्रों कि माने तो मुख्य मंत्री का चुनाव उत्तर प्रदेश कि तर्ज़ पर भी हो सकता है, और मल्टी मीडिया की रिपोर्ट यदि मानें और जातिगत आधार पर देखा जाय तो दो मुख्य मंत्री बनाये जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. और यदि ऐसा है तो दाल में आतंरिक लोकतंत्र कहाँ है ?-
swatantrabharatnews.com